अब फैंस का इंतज़ार हुआ खत्म, Team India में लौटा ये विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज

अब फैंस का इंतज़ार हुआ खत्म,  Team India में लौटा ये विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज
X
बीसीसीआई (BCCI) ने बीते कल भारतीय दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टेस्ट टीम की कमान भी सौंप दी। इसी के साथ उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट समेत टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम (Indian team) का ऐलान भी कर दिया है।

खेल। बीसीसीआई (BCCI) ने बीते कल भारतीय दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टेस्ट टीम की कमान भी सौंप दी। इसी के साथ उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट समेत टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम (Indian team) का ऐलान भी कर दिया है। टी20 भारतीय टीम में एक विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज की वापसी हुई है। जिसको ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जगह खेलने का मौका दिया जा सकता है। ये खिलाड़ी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। आइए जाने कौन है ये धाकड़ बल्लेबाज।

टी20 सीरीज के लिए मिला मौका

श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाली टी 20 सीरीज के चयनकर्ताओं ने भारतीय टीम में आईपीएल (IPL) समेत घरेलू क्रिकेट के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को टीम में जगह दी है। संजू सैमसन अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं। उन्होंने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में शानदार औसत के साथ कई सरे रन बनाए हैं। बता दें कि, सैमसन (Sanju Samson) को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे समेत टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया। संजू सैमसन को आखिरी बार जुलाई साल 2021 में श्रीलंका दौरे पर जाने का मौका मिला।

धाकड़ बल्लेबाज हैं संजू

संजू सैमसन (Sanju Samson) अभी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उनके पास विकेट पर टिकने की भी क्षमता है। संजू की विकेटकीपिंग स्किल भी बहुत अच्छी हैं। उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए ही राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) टीम ने उन्हें अपनी टीम का कप्तान बनाया है। आईपीएल में संजू सैमसन ने 121 मुकाबलों में अब तक 3068 रन जड़े हैं, जिसमें इसमें 2 शानदार शतक भी शामिल हैं। अगर ऐसे में संजू का बल्ला श्रीलंका के खिलाफ चल गया, तो वह ऋषभ पंत के करियर के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।

Tags

Next Story