Shreyas Iyer ने T20 में डॉट बॉल खेलने को बताया अपराध, ये रही चौंकाने वाली वजह

खेल। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने चोट लगने के बाद जब क्रिकेट के मैदान पर वापसी की तो अपने टेस्ट डेब्यू (Test Debut) में न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ ही शतक जड़ डाला। इसके बाद जब उन्हें अब श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज तीनों मुकाबलों में खेलने का मौका दिया गया तब उन्होंने ये साबित कर साला की वह क्रिकेट के हर फॉर्मेट में बल्लेबाजी कर सकते हैं। उन्होंने इस सीरीज के तीनों ही टी20 मुकाबलों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम के गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाई। श्रेयस अय्यर ने इस सीरीज के पहले मुकाबले में नाबाद 57, दूसरे में नाबाद 74 और तीसरे में नाबाद 73 रनों की शानदार पारियां खेली। अब इसी शानदार प्रदर्शन के साथ उनकी टी-20 भारतीय टीम में जगह पक्की मानी जा रही है।
Man of the Match ✅
— BCCI (@BCCI) February 27, 2022
Man of the Series ✅
How good was @ShreyasIyer15 in this series 👏👏@Paytm #INDvSL pic.twitter.com/654OhvNlTa
डॉट बॉल खेलने को बताया अपराध
इस टी20 सीरीज के खत्म होने के बाद श्रेयस ने कहा कहा कि, श्रेयस का मानना है कि टी-20 में डॉट बॉल खेलना अपराध से कम नहीं है। उन्होंने कहा, आपको टी20 क्रिकेट की हर गेंद पर रन बनाने के लिए सोचना चाहिए। एक बल्लेबाज के इस फॉर्मेट में डॉट गेंद खेलना अपराध है। बता दें कि श्रेयस ने श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 174 के स्ट्राइक के साथ 204 रन ठोके। श्रेयस को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के पहले 2 मैचों में खेलने का मौका नहीं दिया गया था।
From mantra of success to a guest apperance! 😎😎
— BCCI (@BCCI) February 28, 2022
Chahal TV Special: @ShreyasIyer15, with @mdsirajofficial for company, chats with @yuzi_chahal after #TeamIndia's T20I series sweep. 👌 👌 - By @Moulinparikh
Full interview 🎥 🔽 #INDvSL @Paytm https://t.co/FOL75d7bIs pic.twitter.com/4Awzp9BvIK
आईपीएल में कप्तानी मिलने के बाद खुश हुए श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर को आईपीएल में कप्तानी मिलने के बाद उन्होंने इस बात की खुश जताई है। इस दौरान उन्होंने कहा कि, मैं यह नहीं कह सकता की इस टूर्नामेंट में शुरुआत अच्छी होगी, लेकिन उम्मीद है की सब अच्छा होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS