IND Vs SL: विराट कोहली ने रचा इतिहास, इस मामले में बने दुनिया के...

खेल। भारत बनाम श्रीलंका (IND Vs SL) के बीच खेला पंजाब (Punjab) के मोहाली (Mohali) में टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला जारी है। बता दें कि, यह मुकाबला विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट करियर का 100वां मुकाबला है। विराट ने अपने इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने दर्ज कर लिया है। यह ऐसा रिकॉर्ड है जो विराट के अलावा 5 और भारतीय खिलाड़ियों ने अपने नाम किया था। विराट जब मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे तब भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 80 रन था। लेकिन इसके बाद विराट की ओर से कुछ देर के लिए शानदार बल्लेबाजी का नजारा देखने को मिला।
.@imVkohli breaches another milestone on his momentous day.
— BCCI (@BCCI) March 4, 2022
8000 and counting runs in whites for him 👏👏#VK100 @Paytm #INDvSL pic.twitter.com/EDZz9kPZwy
विराट ने रचा इतिहास
दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली टेस्ट सीरीज के पहले और अपने करियर के 100वें मुकाबले में 38 रन जड़ते ही एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। अब विराट ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने 8000 रन पूरे कर लिए हैं। टेस्ट क्रिकेट में 8000 रनों जड़ने वाले कोहली 6ठें बल्लेबाज बन गए हैं और भारत की ओर से देखा जाए तो वह इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं। कोहली को टेस्ट क्रिकेट में 8000 रन पूरे करने के लिए 169 पारियां की जरूरत पड़ी। भारत के लिए सबसे तेज 8000 रन बनाने का रिकॉर्ड आज भी सचिन तेंदुलकर के नाम ही दर्ज है। जिनके बल्ले से टेस्ट की 154 पारियों में 8000 रन निकले थे। वैसे ऑल ओवर बात करें तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान रहे कुमार संगाकारा के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 8000 रन जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज हैं, संगाकारा ने 152 पारियों में 8000 रन जड़े थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS