IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ अपना 100वां टेस्ट खेल रहे हैं कोहली, कोच द्रविड़ ने किया कैप देकर सम्मान

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ अपना 100वां टेस्ट खेल रहे हैं कोहली, कोच द्रविड़ ने किया कैप देकर सम्मान
X
भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मुकाबला पंजाब (Punjab) के मोहाली (Mohali) में खेला जा रहा है। बता दें कि, भारतीय पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) आज अपने करियर का 100वां टेस्ट मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ खेल रहे हैं।

खेल। भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मुकाबला पंजाब (Punjab) के मोहाली (Mohali) में खेला जा रहा है। बता दें कि, भारतीय पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) आज अपने करियर का 100वां टेस्ट मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ खेल रहे हैं। इस मुकाबले की शुरुआत से पहले भारतीय कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कोहली को इस टेस्ट के 100वें मुकाबले पर कैप देकर सम्मानित किया। इस दौरान विराट कोहली को सम्मानित करते समय टीम के सभी खिलाड़ी मौजूद थे। इसकी फोटो बीसीसीआई (BCCI) ने अपने ट्विटर पर साझा की है।

100वां टेस्ट खेल रहे हैं किंग कोहली

अब इसी के साथ भारतीय दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली भारत के लिए 100वां टेस्ट मुकाबला खेलने वाले 12वें क्रिकेटर बन गए हैं। कोहली से पहले सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग, अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, हरभजन सिंह समेत इशांत शर्मा ने 100 टेस्ट खेले हैं। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले की शुरुआत होने से पहले कोच द्रविड़ ने विराट को 100वें मैच के लिए एक कैप दिया। अब इसकी फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। फैंस इन तस्वीरों पर कई तरह के कमेंट भी करते रहे हैं। बता दें कि, खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम ने 77 रन पर अपना 1 विकेट गंवा दिया है। यह विकेट भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का ही है।

पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया की Playing11

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, विराट कोहली, हनुमा विहारी, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव

Tags

Next Story