खुश हूं काफी समय बाद मैं और चहल एक साथ देश के लिए खेल रहे हैं- कुलदीप यादव

खुश हूं काफी समय बाद मैं और चहल एक साथ देश के लिए खेल रहे हैं- कुलदीप यादव
X
कुलदीप यादव ने कहा, “ बहुत खुश हूं कि काफी समय बाद मैं और चहल एक साथ देश के लिए खेल रहे हैं, हम एक दूसरे के साथ काफी सहज हैं और एक-दूसरे का साथ देते हैं।

खेल। भारतीय टीम (Team India) के स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep yadav) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) काफी समय बाद एक साथ टीम में खेले हैं, दोनों ही काफी वक्त से 'आउट ऑफ फॉर्म' (Out Of form) चल रहे थे। लेकिन रविवार को खेले गए भारत और श्रीलंका (Ind vs Eng) के बीच वनडे सीरीज (ODI Series) के पहले मुकाबले में दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान खुद कुलदीप यादव ने कहा कि युजवेंद्र चहल के साथ उनकी साझेदारी खूब अच्छी रहती है जो कि पहले मैच में देखने को मिली।

दरअसल इस मुकाबले में कप्तान शिखर धवन ने नाबाद 86 और ईशान किशन के 59 रनों की मदद से भारत ने श्रीलंका को पहले ही मैच में 7 विकेट से पटखनी दे दी। इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

वहीं सीरीज का दूसरा मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा। मैच के बाद वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुलदीप यादव ने कहा, " बहुत खुश हूं कि काफी समय बाद मैं और चहल एक साथ देश के लिए खेल रहे हैं, हम एक दूसरे के साथ काफी सहज हैं और एक-दूसरे का साथ देते हैं। हालांकि, जब भी जरुरत होती है तो हम मैदान पर एक-दूसरे के साथ जानकारी साझा करते हैं । साथ ही हम दोनों का रिश्ता काफी मजबूत है हम दोनों काफी समय बाद एक साथ खेले और यह टीम के लिए अच्छा परिणाम रहा।"

साथ ही कुलदीप ने कहा, "पहली पारी में विकेट सूखा था और मैं इसी कारण से अपनी रफ्तार में बदलाव कर रहा था क्योंकि विकेट में स्पिनर्स के लिए मदद थी। मैं बल्लेबाज के हिसाब से अपनी रफ्तार बदल रहा था इसलिए मुझे सफलता मिली, मैं अपने प्रदर्शन से काफी खुश हूं।

गेंदबाजी करते हुए भारत ने मैच में नियमित अंतराल पर विकेट लिए लेकिन चामिका करुणारत्ने ने पारी के आखिर में 43 रन की पारी खेलते हुए श्रीलंका को 9 विकेट पर 262 के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचने में मदद की। वहीं कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और दीपक चाहर ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि क्रुणाल पंड्या ने 1 विकेट लिया।

इसके साथ ही जब कुलदीप यादव से पूछा गया कि क्या वे नर्वस थे? यादव ने जवाब देते हुए कहा, "जब भी आप मैदान पर उतरते हैं तो नर्वसनेस हमेशा ही होती है। राहुल (द्रविड़) सर ने मुझे हौसला दिया और मेरी काफी मदद भी की, उन्होंने मुझे कहा कि मैं अपनी गेंदबाजी का आनंद लूं। मुझे खुशी है कि मैंने अच्छा प्रदर्शन किया, बेशक आप जब इतने लंबे समय बाद क्रिकेट खेलते हैं तो नर्वस होते हैं।"

कुलदीप यादव ने आगे कहा कि हम यहां क्रिकेट खेलने आए हैं हम खुशकिस्मत हैं कि हमें क्रिकेट खेलने को मिल रहा है। टीम में कई युवा खिलाड़ी हैं, लेकिन हम यहां सिर्फ अपना खेल इन्जॉय कर रहे हैं क्योंकि हम किसी भी बात को लेकर चिंता नहीं कर रहे हैं कि लोग क्या कहेंगे? हां बबल में रहना मुश्किल है जब आप खेल नहीं खेल रहे होते तो संदेह उठने लगता है, लेकिन ये यह खेल है किसी को मौका मिलता है और किसी को नहीं मिलता।

Tags

Next Story