IND Vs WI 1st T20: वेस्टइंडीज ने भारत को 4 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 से आगे

WI vs IND: वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने उतरी भारतीय टीम का आगाज बेहतर नहीं देखने को मिला। भारतीय टीम को पहले टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 149 रन बनाई थी, जिसके जबाव में टीम इंडिया एक समय लक्ष्य का काफी बेहतर तरीके से पीछा कर रही थी, लेकिन अचानक जल्दी-जल्दी विकेट गिरने से टीम को 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
16वें ओवर में पलटा मैच
15वें ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 107 रन था। क्रीज पर हार्दिक पंड्या और संजू सैमसन पूरी तरह सेट थे। जीतने के लिए 30 गेंदों में सिर्फ 37 रन की जरूरत थी। मगर यहां से वेस्टइंडीज ने चमत्कारिक वापसी की। तेज गेंदबाज जेसन होल्डर ने हार्दिक पंड्या को क्लीन बोल्ड कर दिया। एक गेंद बाद संजू सैमसन रन आउट हो गए। काईल मेयर्स का डायरेक्ट हिट काम आ गया। तीन गेंद के भीतर ही भारत ने दो विकेट गवां दिए, जिससे भारत को हार का सामना करना पड़ा।
वेस्टइंडीज ने ऐसे बनाए 150 रन
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज टीम को ब्रेंडन किंग ने अच्छी शुरुआत दिलाई। चार ओवर में स्कोर बिना किसी नुकसान के 29 रन हो चुका था। मगर जब गेंदबाजी करने युजवेंद्र चहल आए तो पारी के पांचवें ओवर में किंग और दूसरे सलामी बल्लेबाज काइल मायर्स को भी जल्दी ही आउट करके वेस्टइंडीज को दोहरा झटका दिया। पूरन ने आते ही चहल पर चौका और छक्का मारा जबकि अगले ओवर में अक्षर की लगातार गेंदों पर भी चौका और छक्का जड़ा। पावरप्ले में स्कोर दो विकेट पर 54 रन था। मगर इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने वापसी की। बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव ने जॉनसन चार्ल्स को डेब्यू कर रहे तिलक वर्मा के हाथों कैच कराके तीसरा झटका दिया। भारतीय गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में रन गति पर अंकुश लगाया। वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को बाउंड्री के लिए पावरप्ले के बाद 11वें ओवर तक इंतजार करना पड़ा। 15वें ओवर में टीम ने 100 रन पूरा किया।
Also Read: ODI World Cup: अभ्यास मैच खेलने आएगी Netherlands, कोच ने कहा माहौल में ढलना जरूरी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS