IND vs WI 2019: वेस्टइंडीज दौरे पर भारत इन नए बल्लेबाजों को आजमाना चाहेगा

India vs West Indies 2019 (भारत बनाम वेस्टइंडीज 2019) 3 अगस्त से शुरू होने वाले वेस्टइंडीज दौरे (India vs West Indies 2019) के लिए भारतीय टीम का चयन रविवार यानि 21 जुलाई को होना है। दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस धोनी के भविष्य के बारे में काफी अटकलें लगाई जा रही थी।
हालांकि शनिवार (20 जुलाई) को धोनी ने बीसीसीआई को सूचित कर दिया है कि वह अगले 2 महीनों उपलब्ध नहीं रहेंगे। ऐसे में चयनकर्ताओं के लिए विकेट कीपर चुनना आसान हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। ऐसे में सिलेक्टर्स कुछ नए खिलाड़ियों को आजमाना चाहेंगे। आगे जानिए वेस्टइंडीज दौरे पर भारत किन नए बल्लेबाजों को आजमा सकता है।
इन नए बल्लेबाजों को मिल सकता है मौका
ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2020 को देखते हुए मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद की अगुवाई वाली चयन समिति कुछ नए खिलाड़ियों को आजमाना चाहेगी। सीमित ओवरों में भारत के लिए नंबर चार की समस्या सिरदर्द बनी हुई है। ऐसे में इस स्थान के लिए नए बल्लेबाजों को मौके मिलने की उम्मीद है।
भारत के टेस्ट विकेटकीपर ऋषभ पंत सीमित ओवरों के प्रारूप में धोनी की जगह लेने वालों में सबसे आगे हैं। मध्यक्रम में टीम मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल जैसे बल्लेबाजों को आजमाना चाहेगी। मनीष पांडे ने हाल ही में वेस्ट इंडीज में इंडिया ए के लिए 87 गेंदों में 100 रन बनाए, इसके अलावा इस साल के शुरू में आईपीएल 2019 और सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया।
शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर वेस्ट इंडीज में चल रही ए सीरीज में अगले 2 शीर्ष स्कोरर हैं। जिसमें इन दोनों ने क्रमशः 3 पारियों में 149 और 126 रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज ए के खिलाफ शुभमन गिल ने ओपनिंग की है। अगर भारत ने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को आराम देने का फैसला किया तो गिल एक और विकल्प हो सकते हैं।
भारत का वेस्टइंडीज दौरा
वेस्टइंडीज के दौरे पर भारत 3 टी20, 3 एकदिवसीय और 2 टेस्ट मैच खेलेगा। यह दौरा 3 अगस्त को फ्लोरिडा में पहले टी20 के साथ शुरू होगा जबकि दौरे का अंत 22 अगस्त को दूसरे और आखिरी टेस्ट से होगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS