IND vs WI: कप्तान ने की तारीफ तो खुश हो गए प्रसिद्ध कृष्णा, सफलता के राज का भी हुआ खुलासा

खेल। वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ वनडे सीरीज (ODI series) के दूसरे मुकाबले में 44 रन से मिली जीत में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने बताया कि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से तारीफ सुनकर उन्हें बहुत खुशी हुई है। भारत ने 3 मुकाबलों की इस वनडे सीरीज में 2-0 से बढ़त भी बना ली है।
That Winning Feeling! 👏 👏@prasidh43 picks his fourth wicket as #TeamIndia complete a 4⃣4⃣-run win over West Indies in the 2nd ODI. 👍 👍 #INDvWI @Paytm
— BCCI (@BCCI) February 9, 2022
Scorecard ▶️ https://t.co/yqSjTw302p pic.twitter.com/R9KCvpMImH
बोले प्रसिद्ध कृष्णा
प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने आगे कहा, मुझे बहुत अच्छा लगा, क्योंकि वह लंबे वक्त से क्रिकेट खेल रहे हैं। उनसे तारीफ सुनकर मैं बहुत ही ज्यादा खुश हूं। बता दें कि प्रसिद्ध कृष्णा ने दूसरे वनडे में 9 ओवर में तीन मेडन के साथ सिर्फ 12 रन खर्च कर 4 विकेट लिए। प्रसिद्ध के इस प्रदर्शन से रोहित शर्मा बेहद खुश नजर आए। मुकाबले के बाद उन्होंने कहा, मैने लंबे समय से भारत के लिए ऐसा स्पैल नहीं देखा। उसने बहुत ही शानदार गेंदबाजी की। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने कहा कि वह लगातार अच्छे प्रदर्शन के लिए मेहनत कर रहे थे जिसका फल उनको मुकाबले के दौरान मिल ही गया। उन्होंने कहा, निजी तौर पर मैं काफी मेहनत कर रहा था। मुझे खुशी है कि वह मेहनत आज मेरे लिए रंग लाई। मैंने एक साल पहले भारतीय टीम में डेब्यू किया था और मेरा लक्ष्य लगातार शानदार प्रदर्शन करना ही था।
Prasidh Krishna put on a clinical bowling display in the second ODI against West Indies 👏#INDvWI pic.twitter.com/RVoF6AAGtU
— ICC (@ICC) February 10, 2022
उन्होंने आगे कहा, हम सभी मिलकर एक गेंदबाजी इकाई के रूप में शानदार प्रदर्शन करना चाहते हैं। हमें पता है कि हमारे पास अच्छी गेंदबाज हैं और हम एक दूसरे से अभी सीख ही रहे हैं। इसमें कुछ खास नहीं है। प्रसिद्ध ने कहा कि मोटेरा की विकेट गेंदबाजों की बड़ी मददगार है और इस पिच पर गेंदबाजों को मदद भी मिल रही है। सही लेंथ से गेंदबाजी करने से सफलता मिली। हमारा शुरुआती लक्ष्य शानदार गेंदबाजी करके सामने वाली टीम पर दबाव बनाना था, जिससे विकेट भी मिलते गए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS