Video: 2nd ODI के लिए तैयार हुई 'Team India', अभ्यास के दौरान राहुल ने सीखा स्पेशल शॉट

खेल। भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार यानी आज अहमदाबाद (Ahmedabad) में खेला जाएगा। पहले मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद भारत एक बार फिर से शानदार प्रदर्शन करने के लिए मैदान पर उतरेगा। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग इलेवन में शायद बदलाव किया जाए। केएल राहुल की टीम में वापसी होगी। भारतीय खिलाड़ियों ने अभ्यास करना शुरू कर दिया है और इस दौरान राहुल भी नजर आए।
पहले मैच में नहीं खेले राहुल
राहुल पहले मुकाबले में नहीं खेले थे राहुल। वह अपने परिवार के साथ घर की शादी में थे। लेकिन अब उनकी वापसी टीम में होगी। ऐसे में वे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं। अगर राहुल ओपनिंग करने आए तो ईशान किशन (Ishan Kishan) को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया जाएगा। अगर उन्हें बाहर नहीं किया तो स्थान में बदलाव किया जा सकता है। ईशान ने पिछले मुकाबले में कप्तान रोहित के साथ शानदार साझेदारी की थी। वे उनके साथ शानदार तरीके से इस दौरान खेलते नजर आए।
बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो
Preparations 🔛#TeamIndia gearing up for the 2nd @Paytm #INDvWI ODI 💪 pic.twitter.com/p3Y2uTS5fA
— BCCI (@BCCI) February 8, 2022
बीसीसीआई (BCCI) ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया है। जिसमे भारतीय खिलाड़ी प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं। इस दौरान कोच राहुल द्रविड़ भी इस वीडियो में नजर आ रहे हैं। द्रविड़ इस दौरान नेट्स में गेंदबाजी कर रहे हैं। पूर्व कप्तान विराट कोहली कई तरह के शॉट्स खेलते नजर आ रहे हैं। जबकि केएल राहुल ने एक खास तरह के शॉट की तकनीक पर काम किया।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक हुड्डा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा।
वेस्टइंडीज टीम: ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, शमर ब्रूक्स, निकोलस पूरन, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, फैबियन एलन, अल्जारी जोसेफ, अकील हुसैन, केमार रोच।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS