IND vs WI: इस भारतीय गेंदबाज ने किया कमाल, वेस्टइंडीज के मुंह से छीनी जीत

IND vs WI: इस भारतीय गेंदबाज ने किया कमाल, वेस्टइंडीज के मुंह से छीनी जीत
X
भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेले गए टी 20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 8 रनों से हरा दिया। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज (West Indies) ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी करने के लिए कहा। इस दौरान भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए।

खेल। भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेले गए टी 20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 8 रनों से हरा दिया। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज (West Indies) ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी करने के लिए कहा। इस दौरान भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 178 रन ही बना सकी।

इस गेंदबाज ने की शानदार गेंदबाजी

टीम इंडिया के गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने इस मुकाबले पहले तो खराब गेंदबाजी की। लेकिन फिर भी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उनको गेंदबाजी करने का मौका दिया और उनसे इस मुकाबले का आखिरी ओवर डलवाया। इस ओवर में वेस्टइंडीज टीम को जीत के लिए 25 रनों की दरकार थी। हर्षल पटेल ने इस ओवर से पहले 3 ओवर में 30 रन खर्च किए थे और वह कोई विकेट भी चटका पाए थे। हालांकि फिर भी रोहित ने उनसे अंतिम ओवर करवाया। इस दौरान उनकी 6 गेंदों पर वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड और रोमन पोवेल सिर्फ 16 रन ही बना पाए और इस मुकाबले में हार गए। भारत ने यह मैच 8 रनों से जीत।

Tags

Next Story