Ind Vs WI: विराट कोहली ने कुछ ऐसे जीता दिल, वायरल हुआ VIDEO

India vs West Indies 2019 2nd Test भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies 2019) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट (India Vs West Indies 2nd Test) जमैका के सबीना पार्क में खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने शुक्रवार को फैन्स के साथ कुछ मजेदार पल बिताएं।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडिल से विराट कोहली के इस वीडियो को शेयर किया गया है। इस वीडियो में विराट कोहली को फैन्स से बात करते हुए, ऑटोग्राफ देते हुए देखा जा रहा है। इतना ही नहीं विराट कोहली ने फैन्स के साथ सेल्फी भी खिंचवाया।
Virat just being Virat 😊
— BCCI (@BCCI) August 30, 2019
Pics ✅
Autographs ✅
Smiles ✅
Winning hearts ✅ #TeamIndia @imVkohli pic.twitter.com/hiFQWw5MFs
विराट कोहली के इस अंदाज को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। बता दें कि इससे पहले भी विराट कोहली को कई बार फैन्स से मिलते देखा गया है। इससे पहले विराट कोहली अपने 26वें टेस्ट शतक से चूक गए, लेकिन कप्तान के 76 रन ने भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट पर 264 रन पर पहुंचाने में मदद की।
एक ऐसी पिच पर जहां बल्लेबाजों को अपने रनों के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ थी, वहां कोहली ने 163 गेंदों में 10 चौके की मदद से 76 रन बनाए। कप्तान कोहली ने ओपनर मयंक अग्रवाल के साथ तीसरे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी की और उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ 49 रन जोड़े। कोहली के अलावे ओपनर मयंक अग्रवाल ने शानदार 55 रन बनाए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS