Ind vs Wi: वेस्टइंडीज के खिलाफ 65 रन ठोकने के बाद ऋषभ पंत का बड़ा खुलासा

India vs West Indies (भारत बनाम वेस्टइंडीज) युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने खुलासा किया है कि जब भी वह टीम के लिए प्रदर्शन करने में असमर्थ होते हैं तो निराश हो जाते हैं। ऋषभ पंत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरूआती दो टी20 मैचों में बेहद खराब प्रदर्शन किया था। हालांकि मंगलवार को तीसरे टी20 में उन्होंने शानदार पारी खेली जिसकी बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में क्लीन स्वीप किया।
ऋषभ पंत ने बीसीसीआई T.V के लिए भारतीय उप-कप्तान रोहित शर्मा को दिए इंटरव्यू में कहा कि जब भी वह टीम के लिए प्रदर्शन करने में असमर्थ होते हैं तो निराश हो जाते हैं। लेकिन खेल में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मैदान पर अच्छा या बुरा कोई भी समय चल रहा हो, आपको हमेशा अपने खेल पर फोकस करना होता है।
इस इंटरव्यू के दौरान ऋषभ पंत ने कहा कि कप्तान और टीम मैनेजमेंट के समर्थन से काफी विश्वास बढ़ता है और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरणा मिलती है। उन्होंने आगे कहा कि अतिरिक्त दबाव से मुक्त हुआ क्योंकि कप्तान और टीम मैनेजमेंट ने भरोसा जताया और मुझे आजादी से खेलने की इजाजत मिली। जिसके चलते मैं शानदार पारी खेल पाया।
Guyana diaries: @ImRo45 & @RishabhPant17 unplugged
— BCCI (@BCCI) August 7, 2019
Two low scores & a match-winning fifty. The Hitman finds out how Pant turned it around in the final T20I - by @28anand #TeamIndia #WIvIND
Full video🎥 https://t.co/ybj8Lg0Ihz pic.twitter.com/Hz7IjxXchT
बता दें कि बाएं हाथ के बल्लेबाज ऋषभ पंत ने महज 42 गेंदों में 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 65 रनों की विजयी पारी खेली। पंत की इस शानदार पारी की बदौलत भारत ने 147 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांच गेंद शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया। पहले दो मैचों में ऋषभ पंत महज 4 रन बना सके थे, जिसमें पहले मैच में तो वह बिना खाता खोले आउट हो गए थे जबकि दूसरे टी20 में सिर्फ 4 रन बना सके थे।
बतातें चलें कि ऋषभ पंत लगातार गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हो रहे हैं, जिसकी वजह से उनकी आलोचना भी हो रही है। न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप के सेमीफाइनल के दौरान भी पंत अहम मौके पर गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हो गए थे। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 8 अगस्त से शुरू हो रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS