IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ ऋषभ पंत ने मचाया धमाल, एमएस धोनी के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा

India VS West Indies 2019 (भारत बनाम वेस्टइंडीज 2019) भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने मंगलवार को गुयाना में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल में टीम के लिए 65 रनों की मैच विनिंग पारी खेलते हुए टी20 इंटरनेशनल में सर्वोच्च स्कोर का भारतीय रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
एमएस धोनी (MS Dhoni) को पीछे छोड़कर ऋषभ पंत विकेटकीपर के तौर पर टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले क्रिकेटर बन गए। इससे पहले एमएस धोनी ने 2017 में बेंगलुरु में इंग्लैंड के खिलाफ 56 रन बनाकर रिकॉर्ड बनाया था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में धोनी के द्वारा बनाया गए 52 रन टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज द्वारा सर्वोच्च स्कोर की लिस्ट में तीसरा नंबर पर है।
And now Rishabh Pant goes to fifty!
— ICC (@ICC) August 6, 2019
India are closing in on another victory. #WIvIND LIVE 👇https://t.co/BLwOeTRm5h pic.twitter.com/sNZsHMophk
ऋषभ पंत और विराट कोहली के बीच तीसरे विकेट क लिए 106 रनों की साझेदारी हुई। इस साझेदारी की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 147 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। एमएस धोनी की अनुपस्थिति में ऋषभ पंत वेस्टइंडीज में तीनों फॉर्मेट में खेलेंगे।
बता दें कि भारत ने तीसरे टी20 को 7 विकेट से जीतकर वेस्टइंडीज को लगातार दूसरी बार टी20 सीरीज में 3-0 से हराया है। भारत ने शनिवार और रविवार को फ्लोरिडा में सीरीज के पहले 2 टी20 जीते थे। बतातें चलें की इस सीरीज के शुरूआती दो मैचों में ऋषभ पंत पूरी तरह फ्लॉप रहे थे। पहले मैच में वह 0 पर आउट हुए, जबकि दूसरे टी20 में महज 4 रन बनाकर आउट हुए थे।
ऋषभ पंत ने इस पारी के दौरान 4 छक्के और 4 चौके लगाते हुए महज 42 गेंदों में 65 रन बनाए। युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ने छक्का जड़कर भारत को जीत दिलाई। इस बीच विराट कोहली ने मंगलवार को टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा के सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली। कोहली ने तीसरे टी20 मैच में 59 रन बनाए। भारत अगले 8 अगस्त से वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलेगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS