IND vs WI: BCCI ने दिया बयान, बताई Ravindra Jadeja को टीम इंडिया में शामिल ना किए जाने की वजह

खेल। बीसीसीआई (BCCI) ने वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ वनडे समेत टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया है। इस 18 खिलाड़ियों वाली भारतीय टीम में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वापसी हुई है। वह इस दौरान टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। जबकि केएल राहुल को उप कप्तान बनाया गया है। 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज छह फरवरी से अहमदाबाद, जबकि टी20 सीरीज 16 फरवरी से कोलकाता में खेली जाएगी।
जडेजा को नहीं किया गया शामिल
दिग्गज भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को टीम में शामिल नहीं किया गया है। उन्हें वनडे और टी20 दोनों ही टीम में जगह नहीं दी गई। जडेजा अभी पूरी तरह अपनी चोट से ठीक नहीं हुए। इसलिए ही उनको टीम में शामिल नहीं किया गया। बीसीसीआई ने जारी बयान में कहा, जसप्रीत बुमराह-मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है जबकि केएल राहुल दूसरे वनडे से ही टीम में खेलेंगे। जडेजा घुटने की चोट से ठीक होने के अंतिम चरण में हैं और सीरीज में नहीं खेल खेलेंगे। बीसीसीआई जडेजा को लेकर रिस्क नहीं लेना चाहती। वह चाहती है कि जडेजा पूरी तरह से जल्द ठीक हो है और टीम में फिर वापसी करें। श्रीलंका के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज के लिए उनको टीम में शामिल किए जाने की उम्मीद है।
भारतीय टीम इस प्रकार हैं।
ODI TEAM: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान।
T20 TEAM: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, मो. सिराज, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल।
वेस्टइंडीज की वनडे टीम
ODI TEAM: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), फैबियन एलेन, नक्रमाह बोनर, डैरेन, ब्रावो, शामरह ब्रूक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन, केमार रोच, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ समेत हेडन वॉल्श जूनियर।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS