IND vs WI: भारत-वेस्टइंडीज सीरीज पर 'Corona' का साया, BCCI लेगी ये फैसला

IND vs WI: भारत-वेस्टइंडीज सीरीज पर Corona का साया, BCCI लेगी ये फैसला
X
देशभर में कोरोना (Corona) मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है, जिसकी वजह से पाबंदियां बढ़ा दी गई हैं। इस महामारी का असर अब धीरे-धीरे खेलों पर भी पड़ रहा है।

खेल। देशभर में कोरोना (Corona) मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है, जिसकी वजह से पाबंदियां बढ़ा दी गई हैं। इस महामारी का असर अब धीरे-धीरे खेलों पर भी पड़ रहा है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) ने वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ खेले जाने वाली आगामी टी 20 सीरीज (T20 series) के लिए स्टेडियमों की संख्या घटाने का फैसला ले सकती है। हालांकि खबरों की माने तो इसे लेकर बोर्ड ने अभी कोई पूर्ण रूप से फैसला नहीं लिया है।

वेस्टइंडीज करेगा भारत दौरा

वेस्टइंडीज टीम (West Indies team) इस साल फरवरी में भारत (India) दौरे करेगी और यहां टीम को टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है। कैरेबियाई टीम को इस दौरे पर 3 वनडे समेत 3 ही टी-20 मुकाबलों की सीरीज भारत के खिलाफ खेलनी है, जिसकी शुरुआत 6 फरवरी से अहमदाबाद में होगी। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, 'अभी तक कुछ भी तय नहीं हुए। यह एक मुश्किल स्थिति है और हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं, और हम सही समय पर इसको लेकर फैसला लेंगे।

यहां खेले जाएंगे मुकाबले

सीरीज के लिए फिलहाल अहमदाबाद, जयपुर, कोलकाता, कटक, विशाखापत्तनम और तिरुवनंतपुरम मैदान का चयन किया गया है। इन मैदानों पर 6 से 20 फरवरी तक पूरी सीरीज खेली जानी है। देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए , बोर्ड बहुत अधिक यात्रा से बचने के लिए तीन मैदानों पर ही छह खेलों की मेजबानी कर सकता है। अभी तक की स्थिति को देखते हुए वेस्टइंडीज टीम 1 फरवरी को अहमदाबाद पहुंचने वाली है और वहां 3 दिन तक आइसोलेशन में रहेगी। इसके बाद 4-5 फरवरी को वह मोटेरा में अभ्यास करने के लिए मैदान पर उतर सकती है। बता दें कि, 6 फरवरी को पहला वनडे खेला जाएगा।

Tags

Next Story