IND VS WI: भारत का वेस्टइंडीज के साथ चौथा मैच आज, सीरीज बराबर करना चाहेगा भारत

IND VS WI: भारत का वेस्टइंडीज के साथ चौथा मैच आज, सीरीज बराबर करना चाहेगा भारत
X
IND VS WI: भारतीय टीम आज फ्लोरिडा के लॉडरहिल मैदान में अपना 4 टी20 मैच खेलेगी। इस श्रृंखला में भारत वेस्टइंडीज से 2-1 से पीछे है। पढ़ेें पूरी खबर...

IND VS WI: भारतीय टीम शनिवार यानि आज फ्लोरिडा के लॉडरहिल मैदान में 5 मैचों की सीरीज के चौथे टी20 मैच में वेस्टइंडीज से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। लगातार दो मैचों में हार मिलने के बाद भारतीय टीम ने तीसरे मैच में जोरदार वापसी की है और सीरीज में 2-1 के साथ बनी हुई है। आज के मैच में बताया जा रहा है कि मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे। साथ ही हल्की बारिश होने की भी संभावना है। आज फ्लोरिडा में अधिकतम तापमान 34 डिग्री रहने की सांभावना है।

निराशजनक रहा है भारतीय टीम का प्रदर्शन

भारतीय टीम का प्रदर्शन दोनों विभागों में कुछ खास नहीं रहा है। भारतीय तेज गेंदबाजों के पिछले 3 मैचों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो वह कुछ खास नहीं रहा है। कप्तान हार्दिक पंड्या ने 3 मैचों में 4 विकेट लेने के साथ 80 रन खर्च किए हैं। वहीं अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट लेने के साथ 98 रन दिए हैं। इस दौर से अपना टी20 करियर शुरू ककरने वाले मुकेश कुमार का भी प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। इन्होंने 2 विकेट लेने के साथ 78 रन दिए हैं। बल्लेबाजी में भी ओपनर शुभमन गिल अभी तक बल्ले से कुछ विशेष नहीं कर पाए हैं। गिल ने अब तक 3 टी20 मैचों में सिर्फ 16 रन बनाए हैं।

ये हो सकती है संभावित प्लेइंग XI

IND: शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, युजवेंद्र चहल

WI: ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, रोस्टन चेज, ओबेड मैककॉय

Tags

Next Story