IND vs WI: Virat Kohli आज खेलेंगे अपना 500वां मैच, भारत-विंडीज भी लिखेंगे क्रिकेट संबंधों का नया अध्याय

IND vs WI: Virat Kohli आज खेलेंगे अपना 500वां मैच, भारत-विंडीज भी लिखेंगे क्रिकेट संबंधों का नया अध्याय
X
IND vs WI: भारतीय क्रिकेट टीम आज वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेलने उतरेगी। आज का मैच विराट कोहली के साथ-साथ भारत और वेस्टइंडीज के बीच क्रिकेट संबंधों के मामले में भी मील का पत्थर हासिल करने जैसा होगा।

IND vs WI: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) आज शाम साढ़े सात बजे वेस्टइंडीज (West Indies) के साथ टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा मुकाबला खेलने उतरेगी। टीम इंडिया दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है और दूसरा टेस्ट मैच (Second Test Match) जीतकर सीरीज को क्लीन स्वीप (Clean Sweep) कर 2-0 से अपने नाम करने को कोशिश करेगी। वहीं, वेस्टइंडीज की टीम व्हाइटवाश (Whitewash) से बचने की कोशिश करेगी। आज का यह मैच भारतीय क्रिकेट टीम के लिए दो वजह से बहुत खास होने वाला है।

एलीट क्लब में शामिल होंगे कोहली

संयोग से यह मैच आज भारतीय क्रिकेट टीम के लिए के दो मायनों में महत्वपूर्ण है। पहला यह कि आज भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Former Captain Virat Kohli) दूसरे टेस्ट मैच के दौरान मैदान में उतरते ही भारत के लिए 500 अंतरराष्ट्रीय मैच (Five Hundred International Matches) खेल लेंगे। ऐसा करने वाले वह दुनिया के दसवें और भारत के चौथे क्रिकेटर (Fourth Cricketer of India) होंगे। इससे पहले क्रिकेट के भगवान (God of Cricket) कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने 1989 से 2013 तक 664 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। भारतीय टीम को तीन आईसीसी ट्रॉफी (ICC Trophies) दिलाने वाले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने 2004-2019 के बीच 538 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इस समय भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Head Coach Rahul Dravid) ने 1996-2012 के बीच 509 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। वहीं, भारतीय टीम के चेज मास्टर विराट कोहली (Chase Master Virat Kohli) ने भारतीय टीम के लिए 2008 से अब तक 499 अंतरराष्ट्रीय मैचों में हिस्सा ले चुके हैं। विराट कोहली (Virat Kohli) का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह 500वां मैच होगा। विराट ने भारतीय टीम के लिए अब तक 110 टेस्ट मैच (Test Match), 274 वनडे (ODI Matches) और 115 टी20 ()T20) मैच खेल चुके हैं। आज विराट अपने 111वें टेस्ट मैच में भारत के लिए 500 मैच खेलने का मुकाम हासिल करेंगे।

ALSO READ: ODI World Cup को लेकर ICC ने Shah Rukh Khan के साथ जारी किया वीडियो

भारत-वेस्टइंडीज के बीच 100वां टेस्ट मैच

दूसरे मायने में टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच भारत और वेस्टइंडीज के लिए "मील का पत्थर" हासिल करने का दिन है। आज भारत और वेस्टइंडीज एक-दूसरे के खिलाफ अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने जा रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट (India and West Indies) टीम के द्विपक्षीय संबंधों (Bilateral Cricket Relations) की शुरुआत सन् 1948 में हुई थी। वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीम उस समय भारतीय दौरे (India Tour) पर आई थी। लाला अमरनाथ (Lala Amarnath) की कप्तानी में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला टेस्ट (First Test Match) मुकाबला खेला था। यह मैच दिल्ली (Delhi) में 10 नवंबर से 14 नवंबर तक खेला गया था। सीरीज के शुरुआती तीन मैच ड्रा (Draw) रहे थे। चौथे मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने भारतीय टीम को पारी (Innings) और 193 रन से हराया था। भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुए अब तक 99 टेस्ट मैचों में वेस्टइंडीज की टीम ने 30 मैच जीते हैं। वहीं, भारतीय टीम ने सिर्फ 23 मैचों में जीत हासिल की है। जबकि, दोनों टीमों के बीच 46 टेस्ट मुकाबले ड्रा रहे हैं।

Tags

Next Story