IND vs WI: रोहित शर्मा की कप्तानी में चमका भारत, वेस्टइंडीज का किया सूपड़ा साफ

IND vs WI: रोहित शर्मा की कप्तानी में चमका भारत, वेस्टइंडीज का किया सूपड़ा साफ
X
आज से आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (IPL Mega Auction 2022) की शुरुआत होने जा रही है। जिसकी तैयारी काफी अच्छी तरह की जा चुकी है। लेकिन इससे पहले बता दें कि, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) ने एक बार फिर एक इतिहास रच डाला है।

खेल। आज से आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (IPL Mega Auction 2022) की शुरुआत होने जा रही है। जिसकी तैयारी काफी अच्छी तरह की जा चुकी है। लेकिन इससे पहले बता दें कि, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) ने एक बार फिर एक इतिहास रच डाला है। इसी बीच भारत ने पहली बार वेस्टइंडीज (IND vs WI) को वनडे क्रिकेट में क्लीन स्वीप कर दिया है। हालांकि वेस्टइंडीज 3 बार भारतीय टीम के खिलाफ क्लीन स्वीप कर चुका है।

इस इतिहास को रचने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस कप्तान रोहित की जमकर तारीफ कर रहे हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ हुए वनडे सीरीज के तीसरे और अंतिम मुकाबले में बड़ा ही शानदार प्रदर्शन करते हुए 96 रनों से जीत दर्ज की। दोनों टीमों के बीच पहली वनडे सीरीज साल 1983 में खेली गई थी, तब से भारत एक बार भी वनडे फॉर्मेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ क्लीन स्वीप नहीं कर पाया था।

रोहित की अगुवाई में भारत ने रचा इतिहास

लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारत ने 39 साल में पहली बार ये इतिहास रचा है। मुकाबले में वेस्टइंडीज के सामने भारत ने 266 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम 37.1 ओवर में 169 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस दौरान ओडीयन स्मिथ ने ताबड़तोड़ 36 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) समेत प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट चटकाए। जबकि दीपक चाहर और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट झटके।

Tags

Next Story