IND vs WI: इंग्लैंड के बाद वेस्टइंडीज का दौरा करेगी Team India, क्रिकेट WI ने जारी किया सीरीज का शेड्यूल

खेल। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को इंग्लैंड दौरे (England Tour) की समाप्ति के बाद वेस्टइंडीज का दौरा (India tour of West Indies 2022) करना है। इस दौरे पर भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने हैं। इस दौरे का शेड्यूल बुधवार को क्रिकेट वेस्टइंडीज ने जारी किया है। वहीं इस दौरे से जुड़ी एक और खास बात ये है कि इस दौरान आखिरी दो टी20 मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में आयोजित किए जाएंगे।
बता दें कि, दौरे की शुरुआत 22 जुलाई को पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में वनडे मुकाबले से होगी। इसके बाद बाकी 24 और 27 जुलाई को दो वनडे भी इसी मैदान पर होंगे। वहीं तीन अलग-अलग जगहों पर पांच टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे। 29 जुलाई को पहला टी20 ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी में खेला जाएगा। दूसरे और तीसरे टी20 मुकाबलों का आयोजन वॉर्नर पार्क में होगा। आखिर में 6 और 7 अगस्त को दो टी20 मुकाबले फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेले जाएंगे।
भारत के विंडीज दौरे का ODI शेड्यूल:-
22 जुलाई पहला वनडे, पोर्ट ऑफ स्पेन (शाम 7 बजे)
24 जुलाई दूसरा वनडे, पोर्ट ऑफ स्पेन (शाम 7 बजे)
27 जुलाई, तीसरा वनडे, पोर्ट ऑफ स्पेन (शाम 7 बजे)
भारत के विंडीज दौरे का T20I शेड्यूल:-
29 जुलाई पहला T20I, पोर्ट ऑफ स्पेन (रात 8 बजे)
1 अगस्त दूसरा T20I, सेंट किट्स एवं नेविस (रात 8 बजे)
2 अगस्त तीसरा T20I, सेंट किट्स एवं नेविस (रात 8 बजे)
6 अगस्त चौथा T20I, फ्लोरिडा (रात 8 बजे)
7 अगस्त पांचवां T20I, फ्लोरिडा (रात 8 बजे)
गौरतलब है कि, 17 जुलाई को भारतीय टीम अपना इंग्लैंड दौरा खत्म करेगी। उस दौरे पर शामिल खिलाड़ियों में से जिनका चय किया जाएगा। वहीं सभी खिलाड़ी इंग्लैंड से सीधे वेस्टइंडीज के लिए उड़ान भरेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS