IND vs WI: भारत खेलेगा 1000 वां वनडे मुकाबला, बनेगा वर्ल्ड का पहला देश

खेल। भारत बनम वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 6 फरवरी यानी कल से 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज (ODI Series) की शुरुआत होने जा रही है। भारत पहले मुकाबले के लिए जैसे ही नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेलने उतरेगा वैसे ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लेगा। किसी भी देश ने क्रिकेट इतिहास में ऐसा रिकॉर्ड आज तक नहीं बनाया। कमाल ये कि भारत का वो मुकाबला 1000वां होगा। यानी की भारत इसी के साथ अब दुनिया का पहला देश बन जाएगा जो 1000 वां मुकाबला खेलेगा। अगर तीनों फॉर्मेट की बात करें तो भारत विश्व में इस मामले में दूसरा देश होगा क्योंकि इससे पहले इंग्लैंड 1045 टेस्ट मुकाबले खेल चुका है।
#TeamIndia begin preps in Ahmedabad ahead of the ODI series against West Indies.#INDvWI pic.twitter.com/aYTd1QuexB
— BCCI (@BCCI) February 4, 2022
अजीत वाडेकर की अगुवाई में खेला था पहला वनडे
भारत (India) ने पहला वनडे मुकाबला अजीत वाडेकर (Ajit Wadekar) की कप्तानी में साल 1974 में खेला था। साथ ही अगर खिलाड़ियों की बात करें तो भारत के लिए 242 खिलाड़ी वनडे खेल चुके हैं। भारत ने 100 वां वनडे साल 1986 में कपिल देव की अगुवाई में खेला था जबकि और 200 वां साल 1992 में मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) की कप्तानी, 300 वां साल 1996 में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की कप्तानी में, 400वां साल 1999 में मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में, 500वां साल 2002 में सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की, 600वां मैच वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) की कप्तानी में साल 2005 साल में, 700वां साल 2008 में एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में खेला गया, 800वां समेत 900वां साल 2012, साल 2016 में धोनी की कप्तानी में ही खेला गया। अब 1000 वां वनडे मुकाबला रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में 6 फरवरी यानी कल खेला जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS