IND vs WI: करियर का पहला विकेट चटकाया तो कोहली को लगा लिया इस खिलाड़ी ने गले, वायरल हुआ Video

खेल। वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज (ODI series) के दूसरे मुकाबले में भारत छोटे स्कोर बनाने के बावजूद भी जीत गया। इसी के साथ भारतीय टीम ने इस वनडे सीरीज पर भी 2-0 की बढ़त बना ली। भारत के 237 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 46 ओवरों में 193 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस दौरान भारत की ओर से सबसे ज्यादा प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 विकेट चटकाए।
#TeamIndia win the second @Paytm #INDvWI ODI & take an unassailable lead in the series. 👏 👏
— BCCI (@BCCI) February 9, 2022
4⃣ wickets for @prasidh43
2⃣ wickets for @imShard
1⃣ wicket each for @mdsirajofficial, @yuzi_chahal, @Sundarwashi5 & @HoodaOnFire
Scorecard ▶️ https://t.co/yqSjTw302p pic.twitter.com/bPb1ca9H7P
इस खिलाड़ी ने कोहली को लगाया गले
वहीं, शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने इस दौरान 2 विकेट लिए, जबकि युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर समेत दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने एक-एक विकेट चटकाए। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में दीपक हुड्डा ने बल्लेबाजी के दौरान 25 गेंद पर 29 रन बनाए। इस दौरान मुकाबले में हुड्डा ने अपने इंटरनेशनल करियर का पहला विकेट भी लिए।
Hooda - Kohli ❤️
— `` (@KohlifiedGal) February 9, 2022
Player's captain Kohli 😜 pic.twitter.com/WBVC8nfHAX
बेहद खुश थे हुड्डा
अपने करियर का पहला विकेट लेने के बाद हुड्डा ने जिस अंदाज में कोहली को गले से लगाया उसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह खिलाड़ी विकेट लेने के बाद कितना खुश था। दीपक ने वेस्टइंडीज की पारी के 31वें ओवर में कैरेबियन बल्लेबाज शमरह ब्रूक्स को आउट कर अपने इंटरनेशनल करियर का पहला विकेट चटकाया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS