IND vs WI: करियर का पहला विकेट चटकाया तो कोहली को लगा लिया इस खिलाड़ी ने गले, वायरल हुआ Video

IND vs WI: करियर का पहला विकेट चटकाया तो कोहली को लगा लिया इस खिलाड़ी ने गले, वायरल हुआ Video
X
अपने करियर का पहला विकेट लेने के बाद हुड्डा ने जिस अंदाज में कोहली को गले से लगाया उसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह खिलाड़ी विकेट लेने के बाद कितना खुश था।

खेल। वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज (ODI series) के दूसरे मुकाबले में भारत छोटे स्कोर बनाने के बावजूद भी जीत गया। इसी के साथ भारतीय टीम ने इस वनडे सीरीज पर भी 2-0 की बढ़त बना ली। भारत के 237 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 46 ओवरों में 193 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस दौरान भारत की ओर से सबसे ज्यादा प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 विकेट चटकाए।

इस खिलाड़ी ने कोहली को लगाया गले

वहीं, शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने इस दौरान 2 विकेट लिए, जबकि युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर समेत दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने एक-एक विकेट चटकाए। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में दीपक हुड्डा ने बल्लेबाजी के दौरान 25 गेंद पर 29 रन बनाए। इस दौरान मुकाबले में हुड्डा ने अपने इंटरनेशनल करियर का पहला विकेट भी लिए।

बेहद खुश थे हुड्डा

अपने करियर का पहला विकेट लेने के बाद हुड्डा ने जिस अंदाज में कोहली को गले से लगाया उसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह खिलाड़ी विकेट लेने के बाद कितना खुश था। दीपक ने वेस्टइंडीज की पारी के 31वें ओवर में कैरेबियन बल्लेबाज शमरह ब्रूक्स को आउट कर अपने इंटरनेशनल करियर का पहला विकेट चटकाया।

Tags

Next Story