IND vs WI: पहले ODI में रोहित के साथ मैदान पर उतरेंगे ईशान किशन, ये हो सकती है संभावित प्लेइंग 11

IND vs WI: पहले ODI में रोहित के साथ मैदान पर उतरेंगे ईशान किशन, ये हो सकती है संभावित प्लेइंग 11
X
वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में ईशान किशन (Ishan Kishan) रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ पारी की शुरुआत करने मैदान पर उतरेंगे। रोहित ने खुद मुकाबले से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) कर ये जानकारी दी है।

खेल। वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में ईशान किशन (Ishan Kishan) रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ पारी की शुरुआत करने मैदान पर उतरेंगे। रोहित ने खुद मुकाबले से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) कर ये जानकारी दी है। उन्होंने यह भी बताया कि टीम में मौजूद दूसरे ओपनिंग बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) अभी तक क्वैरैंटीन में ही हैं और वो टीम के शायद ही जुडे। वहीं शिखर धवन (Shikhar Dhawan) समेत ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) अभी कोरोना (Corona) संक्रमित हैं।

केएल राहुल भी नहीं होंगे

टीम के उप कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) अभी बहन की शादी में अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। इसलिए राहुल पहले वनडे में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। दूसरे वनडे मुकाबले से वह टीम के साथ जुड़ जाएंगे। ऐसे में टी-20 टीम का हिस्सा ईशान किशन को पहले वनडे मुकाबले में खेलने का मौका मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले भारत के चार खिलाड़ी कोरोना संक्रमित मिले थे। इसमें शिखर धवन समते ऋतुराज गायकवाड़ के अलावा नवदीप सैनी और श्रेयस अय्यर का नाम मौजूद है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी

रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) के दौरान कहा कि ईशान किशन उनके साथ पारी का आगाज करेंगे क्योंकि वह ही एकमात्र विकल्प हैं। मयंक भी टीम का हिस्सा हैं लेकिन वह अभी क्वारैंटीन हैं, लेकिन वो देरी से टीम के साथ जुड़े थे और नियमों के अनुसार खिलाड़ी को कम से कम तीन दिन तक क्वारैंटीन रहना पढ़ता है। ऐसे में ईशान ही पारी शुरुआत करते आप सभी को नजर आएंगे। रोहित ने यह भी बताया कि अगर कोई खिलाड़ी आज के अभ्यास सत्र में चोटिल नहीं होता है तो टीम को लेकर कोई परेशानी नहीं है। उनके पास एक शानदार और संतुलित टीम है।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन!

रोहित शर्मा (कप्तान) ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक चाहर, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।

Tags

Next Story