IND vs WI: दूसरे ODI में 'हिटमैन' के साथ नहीं दिखेंगे ईशान! इस खिलाड़ी की हुई वापसी

खेल। भारत-वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच अहमदाबाद (Ahmedabad) में वनडे सीरीज की शुरुआत हो गई है। इस सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने 6 विकेट से जीता था। बता दें कि, टीम इंडिया (Team India) के लिए इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और ईशान किशन (Ishan Kishan) ने पारी का आगाज किया। शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के कोरोना (corona) संक्रमित होने की वजह से ईशान को इस मुकाबले में रोहित के साथ ओपनिंग करने के लिए बुलाया था। लेकिन अब रोहित समेत ईशान की जोड़ी अगले मुकाबले में फिर से आप सभी को शायद नजर आए।
रोहित-ईशान की शानदार साझेदारी
अहमदाबाद में खेले गए वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में रोहित और ईशान की जोड़ी ने शानदार साझेदारी की। हालांकि, इसके बाद ईशान 28 रन बनाकर आउट हो गए। जबकि रोहित ने इस दौरान शानदार 60 रनों की कप्तानी पारी खेली। इस मुकाबले में रोहित के साथ धवन दिखाई देते लेकिन वे कोविड-19 पॉजिटिव होने की वजह से इस सीरीज में नहीं खेल पा रहे हैं। हालांकि अब अगले मुकाबले में केएल राहुल की वापसी होगी। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है की ईशान को ओपनिंग नहीं करवाई जाए।
केएल राहुल की वापसी
Look who are here! 🙌
— BCCI (@BCCI) February 7, 2022
The trio has joined the squad and sweated it out in the practice session today. 💪#TeamIndia | #INDvWI | @Paytm pic.twitter.com/Nb9Gmkx98f
केएल राहुल (KL Rahul) भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने भारत के लिए कई मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है। बतौर ओपनर उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो वह भी प्रभावी रहा है। ऐसा माना जा रहा है की कप्तान रोहित ओपनिंग के लिए केएल को अपने साथ ला सकते हैं। राहुल पहले मुकाबले में नहीं खेले थे लेकिन इस मुकाबले में वह वापसी करेंगे। बता दें कि वनडे सीरीज के पहले ही मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 43.5 ओवरों में ऑल आउट होकर 176 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने 28 ओवरों में 4 के नुकसान पर इस लक्ष्य को हासिल कर इस मुकाबले पर अपना कब्जा जमा लिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS