IND vs WI: पहले वनडे में नहीं खेलेंगे केएल राहुल, ये रही वजह

IND vs WI: पहले वनडे में नहीं खेलेंगे केएल राहुल, ये रही वजह
X
भारत-वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) नहीं खेलेंगे। राहुल ने पहले ही बीसीसीआई (BCCI) को बता दिया था कि वनडे सीरीज में वो दूसरे मुकाबले में टीम से जुड़ेंगे।

खेल। भारत-वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) नहीं खेलेंगे। राहुल ने पहले ही बीसीसीआई (BCCI) को बता दिया था कि वनडे सीरीज में वो दूसरे मुकाबले में टीम से जुड़ेंगे। राहुल के ना होने के बाद धवन या ऋतुराज को रोहित के साथ टीम की पारी की शुरुआत करनी थी। लेकिन ये दोनों खिलाड़ी कोरोना संक्रमित होने के कारण टीम से बाहर हो गए हैं। तो इसी बीच अब मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को भारतीय टीम के साथ जोड़ा गया है। अब पूरी संभावना है कि रोहित के साथ मयंक अग्रवाल ही पहले वनडे में पारी का आगाज करने मैदान पर उनका साथ देंगे।

क्या रही छुट्टी की वजह

राहुल की छुट्टी की बात सामने आते ही लगातार यह सवाल उठ रहे थे कि राहुल ने इस दौरान छुट्टी क्यों ली और उन्होंने सिर्फ एक मुकाबले के लिए ही छुट्टी क्यों ली है। अगर राहुल को अफ्रीका दौरे के बाद आराम की जरूरत थी तो वो पूरी सीरीज से छुट्टी लेते, लेकिन उन्होंने एक मैच की छुट्टी क्यों ली है। इसी बीच इस छुट्टी वाले सिलसिले का जवाब मिल गया है।

बहन की शादी में होंगे शामिल

केएल राहुल (KL Rahul) ने अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए पहले वनडे से छुट्टी ली है। वह फिलहाल शादी की तैयारियों में अपने परिवार के साथ लगे हुए हैं। बहन की शादी निपटाने के बाद राहुल दूसरे वनडे से पहले टीम में शामिल हो जाएंगे और दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे। बता दें कि, 29 साल के राहुल ने अब तक शादी नहीं की है। हालांकि, अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) के साथ उनके अफेयर के बारे में सभी को पता है। उम्मीद है कि राहुल भी इसी साल शादी के बंधन में बंध जाएं।

Tags

Next Story