IND vs WI: पहली बार मैदान पर गुस्सा करते नजर आए रोहित, इस खिलाड़ी को बोले 'चल भाग उधर'-Video

खेल। भारतीय टीम (Indian team) ने वेस्टइंडीज (West Indies) को वनडे सीरीज (ODI series) के दूसरे मुकाबले में करारी मात देने के बाद इस सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया है। इसी के साथ अब भारतीय टीम सीरीज में 2-0 से आगे निकल गई है। इसी बीच रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी की शुरुआत भी शानदार अंदाज में हुई है। लेकिन दूसरे वनडे में एक वक्त ऐसा भी देखने को मिला जब फैंस को कप्तान रोहित का गुस्से वाला रूप देखने को मिला। इस दौरान भारतीय टीम के एक खिलाड़ी पर रोहित बुरी तरह भड़क उठे। आइए जानें कौन है वो खिलाड़ी।
चहल पर गुस्सा करते नजर आए रोहित
दरअसल, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा वेस्टइंडीज की पारी के दौरान एक बार अपना आपा ही खो बैठे। दरअसल, ये हुआ कि वेस्टइंडीज की पारी के 45वें ओवर के दौरान रोहित ने वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को गेंदबाजी करने के लिए बुलाया। उस समय युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) मिड ऑफ पर फील्डिंग कर रहे थे। लेकिन रोहित ने चहल को पीछे लॉन्ग ऑफ पर जाने को कहा लेकिन वह इस दौरान सुस्त से नजर आए। इस बात पर रोहित को बुरी तरह गुस्सा आया और चहल पर भड़क उठे और उन्होंने बोले चल भाग उधर।
rohit body'ing chahal is a constant 😭😭 pic.twitter.com/75vYsYgK0d
— riya (@reaadubey) February 9, 2022
चहल को पड़ी बीच मैदान पर डांट
चहल को रोहित ने चिल्ला कर पीछे जाने को कहा। रोहित ने चहल को डांटते हुए कहा, पीछे जा, क्या हुआ तेरे को भाग क्यों नहीं रहा है। चल उधर भाग। इसके बाद चहल पीछे चले गए। मैदान पर रोहित का ऐसा रूप पहली बार ही किसी ने देखा होगा। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रोहित को चहल के ऊपर चिल्लाते हुए साफ देखा भी और सुना भी जा सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS