जडेजा के लिए मुश्किलें पैदा कर देगा ये ऑलराउंडर! नाम सुनकर डर जाती हैं विरोधी टीमें

खेल। भारतीय स्टार खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) अपनी घातक गेंदबाजी के लिए विश्व भर में जाने जाते हैं और डेथ ओवर्स में वह शानदार बल्लेबाजी भी करते हैं। उन्होंने अपने दम पर भारतीय टीम (Team India) को कई मुकाबले जिताए हैं। जडेजा की फुर्ती मैदान पर हमेशा देखने को मिलती है। वह फिल्डिंग भी बड़ी शानदार करते हैं। पिछले कुछ वक्त से रवींद्र जडेजा चोटों की वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं जिसमे वह बड़े परेशान भी हैं। भारतीय टीम में एक ऐसा स्टार ऑलराउंडर आया है, जो जडेजा के करियर के लिए खतरा बन सकता है। ये खिलाड़ी अपनी घातक गेंदबाजी के चलते चंद गेंदों में ही मुकाबले का नक्शा बदल देता है।
A voice that continues to linger... Forever in our hearts! ❤️ Rest in peace Bharat Ratna #LataMangeshkar ji 🙏 #Nightingale
— Washington Sundar (@Sundarwashi5) February 6, 2022
ये खिलाड़ी छीन सकता है जगह
वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ सीरीज में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को चोट की वजह से भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया। ऐसे में विंडीज के खिलाफ पहले वनडे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sunder) को टीम में जगह दी और वह एक बार फिर सही साबित हुई। सुंदर ने इस दौरान बड़ी शानदार गेंदबाजी की। इस दौरान उन्होंने अपने 9 ओवर के कोटे में 30 रन खर्च कर 3 बल्लेबाजों को अपनी फिरकी भरी गेंदों से चलता किया। उनकी इस घातक गेंदबाजी देखकर बड़े से बड़े खिलाड़ी भी अपने दांतों तले उंगलियां दबा लेते हैं। उनकी शानदार गेंदबाजी की वजह से भारत ने वेस्टइंडीज को कम स्कोर पर ही रोक दिया। अब उनकी जगह भारतीय टीम में पक्की दिखाई दे रही है।
ताबड़तोड़ बल्लेबाजी भी करता है ये खिलाड़ी
वॉशिंगटन सुंदर ने विजय हजारे ट्रॉफी (vijay hazare trophy) में अपने खेल से सभी को प्रभावित किया। सेमीफाइनल में इस खिलाड़ी ने सौराष्ट्र के खिलाफ 61 गेंदों की मदद से 70 रन ठोके थे। जिसमें 8 चौके भी शामिल हैं। सुंदर धाकड़ बल्लेबाजी के साथ-साथ घातक गेंदबाजी करने के लिए भी मशहूर हैं। उनकी गेंदों को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान भरा काम नहीं है। वह भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में खेलते हैं। उन्होंने भारत के लिए अब तक 4 टेस्ट, 1 वनडे समेत 30 टी20 मुकाबले खेले हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS