IND Vs WI: तीसरे T20 में कोहली की जगह लेगा ये बल्लेबाज! खौफ में वेस्टइंडीज के गेंदबाज

IND Vs WI: तीसरे T20 में कोहली की जगह लेगा ये बल्लेबाज! खौफ में वेस्टइंडीज के गेंदबाज
X
टीम इंडिया को वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ टी20 सीरीज का अंतिम मुकाबला कोलकाता के मैदान पर ही खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले ही भारत को बड़ा झटका लगा है। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) तीसरे टी20 मुकाबले में खेलते नजर नहीं आएंगे।

खेल। टीम इंडिया को वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ टी20 सीरीज का अंतिम मुकाबला कोलकाता के मैदान पर ही खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले ही भारत को बड़ा झटका लगा है। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) तीसरे टी20 मुकाबले में खेलते नजर नहीं आएंगे। अब उनकी जगह तीसरे नंबर पर एक धाकड़ बल्लेबाज को खेलने के लिए उतारा जा सकता है। यह बल्लेबाज भी कोहली की तरह बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है। आइए जाने कौन हे वो खिलाड़ी।

कोहली की जगह खेलेगा ये बल्लेबाज!

बीसीसीआई (BCCI) ने एकदम से ही दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को बायो बबल का ब्रेक दिया है। जिसके चलते वह अंतिम टी20 मुकाबले से बाहर हो गए हैं। ऐसे में उनकी जगह तीसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को बल्लेबाजी करने का मौका दिया जा सकता है। अय्यर इस समय बेहद ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वह कोहली की तरह ही बल्लेबाजी करना भी जानते हैं। वह अपनी बल्लेबाजी के चलते सामने वाली टीम के गेंदबाजों की धज्जियां भी उड़ा सकते हैं। हालांकि इस टी 20 सीरीज में हुए 2 मुकाबलों में अभी तक उन्हें खेलने का मौका नहीं दिया गया।

वनडे में किया था शानदार प्रदर्शन

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) एक शानदार बल्लेबाज हैं। पिछले बीते सालों में उनके बल्ले से कई बार रन निकले हैं। वह तीनों ही फॉर्मेट में शानदार बल्लेबाजी कर सकते हैं। श्रेयस ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में शानदार 80 रनों की पारी खेली थी।

Tags

Next Story