IND vs WI: पहले T20 में रोहित के साथ ओपनिंग करने उतरेगा ये धाकड़ बल्लेबाज, IPL में बिका सबसे महंगा!

खेल। आईपीएल (IPL) के लिए खिलाड़ियों की बोली लगाने का दौर खत्म हो हो चुका है। अब सभी क्रिकेट फैंस की नजरें आगामी भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) टी20 सीरीज (T20 Series) पर हैं। इस सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन (Eden Gardens) पर खेला जाएगा। भारत के दिग्गज बल्लेबाज और उपकप्तान केएल राहुल (KL Rahul) कोहनी में लगी चोट की वजह से इस सीरीज में नहीं खेलेंगे। ऐसे में उनकी जगह रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन को ओपनिंग के लिए मैदान पर उतारा जा सकता है।
Thank you, Ahmedabad! 👍 👏
— BCCI (@BCCI) February 14, 2022
Hello, Kolkata! 👋 👋#TeamIndia | #INDvWI | @Paytm pic.twitter.com/A2Me4sfiiz
राहुल की जगह खेलेगा ये बल्लेबाज!
केएल राहुल (KL Rahul) के लगी चोट के चलते वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ईशान किशन मैदान पर रोहित के साथ पारी का आगाज करने आ सकते हैं। अभी ईशान बहुत ही शानदार फॉर्म में भी चल रहे हैं। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भी ईशान किशन को अपने साथ ओपनिंग के लिए बुलाया था। तब ईशान ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई थी। अगर उनके मौजूदा प्रदर्शन की बात करें तो वह अभी लय में हैं।
फॉर्म में हैं किशन
ईशान किशन (Ishan Kishan) अभी बड़ी ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वह विकेट पर टिक कर शानदार बल्लेबाजी करते हैं। आईपीएल 2021 में इस खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया। आईपीएल 2021 (IPL 2021) में मुंबई (Mumbai) को प्लेऑफ तक ले जाने में इस खिलाड़ी का अहम योगदान रहा था। जिसमें ईशान ने 32 गेंदों में ताबड़तोड़ 84 रनों की पारी खेली। जिसमे 11 चौके और 4 छक्के शामिल हैं। आईपीएल 2022 के लिए भी मुंबई ने ईशान किशन को 15 करोड़ से भी ज्यादा रकम में खरीद कर वापिस अपनी टीम में शामिल किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS