IND vs WI: भारत-वेस्टइंडीज टी-20 मुकाबलों में इन खिलाड़ियों ने जड़े हैं सबसे ज्यादा रन, टॉप पर ये भारतीय

IND vs WI: भारत-वेस्टइंडीज टी-20 मुकाबलों में इन खिलाड़ियों ने जड़े हैं सबसे ज्यादा रन, टॉप पर ये भारतीय
X
भारत-वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच हुए टी 20 मुकाबलों में आज हम सबसे ज्यादा रन जड़ने वाले बल्लेबाजों की बात करने वाले हैं। इस लिस्ट में सबसे ज्यादा रन जड़ने के मामले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहले नंबर पर काबिज हैं जबकि भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) दूसरे नंबर पर हैं।

खेल। भारत-वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच हुए टी 20 मुकाबलों में आज हम सबसे ज्यादा रन जड़ने वाले बल्लेबाजों की बात करने वाले हैं। इस लिस्ट में सबसे ज्यादा रन जड़ने के मामले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहले नंबर पर काबिज हैं जबकि भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) दूसरे नंबर पर हैं। आइए जानें इनके अलावा कौन बल्लेबाजों किस स्थान पर है।

1. रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भारत-विंडीज के बीच हुए टी-20 मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। रोहित ने 15 मुकाबलों में 43.25 की औसत के साथ 519 रन जड़े हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ इनका स्ट्राइक रेट 141 का है।

2. विराट कोहली (Virat Kohli)

विराट कोहली इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 टी-20 मुकाबलों में 62.62 की औसत के साथ अब तक 501 रन बनाए हैं। विंडीज गेंदबाजों के सामने कोहली का स्ट्राइक रेट 154.62 का रहा है।

3. केएल राहुल (KL Rahul)

इस लिस्ट में तीसरे नंबर के बल्लेबाज की बात करें तो केएल राहुल हैं। राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 9 टी-20 मैचों में 58.83 की औसत से 353 रन जड़े हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 159 का रहा है।

4. इविन लुईस (Evin Lewis)

इविन लुईस इस लिस्ट में पहले वेस्टइंडीज के बल्लेबाज हैं। इस दिग्गज बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ 9 टी-20 मुकाबले खेलकर 46 की औसत के साथ 322 रन जड़े हैं। इस दौरान लुईस ने 173.11 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से रन जड़े हैं। ये टी-20 में इंडिया के खिलाफ 2 शतक भी जड़ चुके हैं।

5. किरॉन पोलार्ड (Kieron Pollard)

ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए विश्व भर में मशहूर किरॉन पोलार्ड ने भारत के खिलाफ 14 टी-20 मुकाबलों में 32.44 की औसत के साथ अब तक 292 रन बनाए हैं। इसी के साथ पोलार्ड भारत-विंडीज टी-20 मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन जड़ने के मामले में 5वें नंबर पर काबिज हैं।

6. लेंडल सिमंस (Lendl Simmons)

इस लिस्ट में छठे नंबर पर लेंडल सिमंस का नाम दर्ज है। सिमंस ने भारत के खिलाफ 9 टी-20 मुकाबलों में 36.71 की औसत के साथ 257 रन जड़े हैं।

7. ऋषभ पंत (Rishabh Pant)

भारत-विंडीज टी-20 मुकाबलों में 7वें सबसे सफल बल्लेबाज ऋषभ पंत रहे हैं। उन्होंने 10 टी-20 मैचों में 222 रन जड़े हैं।

8. शिखर धवन (Shikhar Dhawan)

शिखर धवन का नाम इस लिस्ट में आठवें नंबर पर है। धवन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 9 टी-20 मुकाबलों में शानदार औसत के साथ 193 रन बनाए हैं।

Tags

Next Story