IND vs WI: भारत ने 3-0 से किया क्लीन स्वीप, अंतिम मुकाबले में वेस्टइंडीज को दी 17 रनों से मात

IND vs WI: भारत ने 3-0 से किया क्लीन स्वीप, अंतिम मुकाबले में वेस्टइंडीज को दी 17 रनों से मात
X
भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच हुए टी20 सीरीज के तीसरे और अंतिम मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज (West Indies) पर 17 रनों से शानदार जीत दर्ज की। टीम इंडिया (Team India) इसी के साथ अब इस सीरीज में बेहद शानदार प्रदर्शन के चलते 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया है।

खेल। भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच हुए टी20 सीरीज के तीसरे और अंतिम मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज (West Indies) पर 17 रनों से शानदार जीत दर्ज की। टीम इंडिया (Team India) इसी के साथ अब इस सीरीज में बेहद शानदार प्रदर्शन के चलते 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया है। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इस दौरान टीम इंडिया में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 184 रन बना डाले। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 167 रन ही बना सकी और इस मुकाबले को हार गई।

गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन

इस पूरी सीरीज के दौरान भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। वेस्टइंडीज पर बड़ी जीत दर्ज करने के लिए गेंदबाजों ने सही समय पर विकेट निकाल कर दीं। इस तीसरे मुकाबले में हर्षल पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 बाल्लेबजों को अपना शिकार बनाया। वहीं शार्दुल ठाकुर, वेंकटेश अय्यर समेत दीपक चाहर ने दो-दो विकेट चटकाए। रोहित की अगुवाई में सभी भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया।

सूर्यकुमार-वेंकटेश अय्यर की ताबड़तोड़ पारी

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी करते हुए 185 रनों का लक्ष्य उनके सामने रखा। भारत की ओर से इस अहम मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेल डाली। जिसमे 7 छक्के समेत 1 चौका शामिल है। जबकि वेंकटेश अय्यर ने कुल 19 गेंदों की मदद लेते हुए 35 रन बना डाले। उनकी इस पारी में 4 चौके समेत 2 छक्के शामिल हैं। वहीं ईशान किशन ने 31 गेंदों पर 34 रन जड़े और श्रेयस अय्यर के बल्ले से इस दौरान 25 रन निकले। वहीं कप्तान रोहित सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए।

Tags

Next Story