IND vs WI: T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

खेल। वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ होने वाली वनडे (ODI) समेत टी20 (T20) सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। इस बार टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। इसमें सबसे चौंकाने वाला नाम रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) का है। उन्हें पहली बार भारतीय टीम (Indian team) में शामिल किया गया हैं। रवि के साथ-साथ आवेश खान (Avesh Khan), हर्षल समेत दीपक हूडा (Deepak Hooda) को भी टीम में जगह मिली है।
6 फरवरी से शुरू होगी वनडे सीरीज
भारत-वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 6 फरवरी से वनडे सीरीज का आगाज होगा। इसके लिए रवि बिश्नोई, दीपक हूडा, आवेश खान और हर्षल पटेल को भी वनडे टीम में जगह मिली है। अगर इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो इन्होंने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है। इन सभी खिलाड़ियों ने घरेलू मुकाबलों में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। इसी वजह से इन्हें भारतीय टीम में जगह दी गई।
टी20 के लिए भारतीय टीम
टी20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, मो. सिराज, भुवनेश्वर, अवेश खान, हर्षल पटेल।
वनडे के लिए भारतीय टीम
वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शिखर, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), डी चाहर, शार्दुल ठाकुर, वाई चहल, कुलदीप यादव , वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS