IND vs WI: भारत-वेस्टइंडीज ODI मुकाबलों में इन खिलाड़ियों ने जड़े हैं सबसे ज्यादा शतक, टॉप पर विराट कोहली काबिज

खेल। भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुए वनडे मुकाबलों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में सबसे पहला नाम भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली का है। जबकि दूसरे नंबर पर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाली सचिन तेंदुलकर हैं। आइए जाने कौन हैं वो खिलाड़ी जिन्होंने वनडे में जड़े थे सबसे ज्यादा शतक।
1. विराट कोहली
भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे मुकाबलों में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है। विराट ने 39 मुकाबलों में 9 शतक जड़े हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ उनका सर्वोच्च स्कोर 157 रन है।
2. सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर काबिज हैं। सचिन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 39 मुकाबलों में 4 शतक जड़े हैं। विंडीज के खिलाफ सचिन का बेस्ट स्कोर 141 रन है।
3. क्रिस गेल
वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने भारत के खिलाफ 41 वनडे मुकाबलों में 4 शतक जड़े हैं। इनका सर्वोच्च स्कोर भारत के खिलाफ 140 रन का है।
4. रोहित शर्मा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस लिस्ट में चौथे नंबर पर मौजूद हैं। रोहित ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 33 वनडे मुकाबलों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 3 शतक लगाए हैं। रोहित का सर्वोच्च स्कोर 162 रन का है।
5. राहुल द्रविड़
मौजूदा भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 3 शतक जड़े हैं। राहुल ने विंडीज के खिलाफ 40 वनडे मुकाबले खेले हैं।
6. युवराज सिंह
युवराज सिंह ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 3 शतक जड़ हैं। युवी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 31 मुकाबले भी खेले हैं।
7. मार्लन सैमुअल्स
वेस्टइंडीज के मार्लन सैमुअल्स इस लिस्ट में 7वें नंबर पर मौजूद हैं। सैमुअल्स ने भारत के खिलाफ 44 मुकाबलों में 3 शतक लगाए हैं।
8. गॉर्डन ग्रीनिज
गॉर्डन ग्रीनिज ने भी भारत के खिलाफ 3 शतक लगाए हैं। वह भारत के खिलाफ 24 मैच खेले हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS