Video: विराट कोहली ने पहनाई हरियाणा के इस क्रिकेटर को कैप, सपना हुआ पूरा

खेल। वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ खेली जा वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय ऑलराउंडर दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का पहला मुकाबला खेला। इस मुकाबले में हुड्डा ने 26 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम इंडिया (Team India) को जीत के पार पहुंचाया। पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस सीरीज के पहले मुकाबले में हुड्डा को अंतरराष्ट्रीय टीम की टोपी पहनाई। इसके साथ ही कोहली ने हुड्डा के बचपन का सपना भी पूरा कर दिया। हुड्डा चाहते थे कि उन्हें वनडे की कैप धोनी (Ms Dhoni) या कोहली के हाथों ही पहनाई जाए। हालांकि, धोनी हुड्डा का यह सपना पूरा ना कर सके, लेकिन कोहली ने इस ऑलराउंडर के सपने को पूरा कर ही दिया।
बचपन का सपना हुआ पूरा
From his dreams and motivation to receiving #TeamIndia cap from @imVkohli! 🧢 👍@HoodaOnFire shares it all in this interview with @surya_14kumar after India win the 2⃣nd @Paytm #INDvWI ODI. 👌 👌 By @Moulinparikh
— BCCI (@BCCI) February 10, 2022
Watch the full interview 🎥 🔽 https://t.co/5roTjdrMAR pic.twitter.com/dBglzXqmJE
बीसीसीआई (BCCI) ने एक वीडियो साझा किया है जिसमे हुड्डा सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के साथ बात करते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान हुड्डा बोले कि, यह उनका बचपन का सपना था कि उन्हें धोनी या कोहली के हाथों वनडे की कैप पहनाई जाए। उन्होंने हमेशा से ही इस पल के लिए बहुत इंतज़ार भी किया। राहुल द्रविड़, विराट कोहली समेत रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम में साथ रहने पर उन्होंने आगे कहा कि यह उनका शानदार पल है।
जमाया सीरीज पर कब्जा
वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज में भारत ने 2-0 की शानदार बढ़त बना ली है। बता दें कि, भारत ने इस सीरीज का पहला मुकाबला 6 विकेट जबकि दूसरा मुकाबला 44 रनों से जीता था। इस सीरीज के दोनों मुकाबलों में खास बात यह रही है कि दोनों बार भारत के गेंदबाजों ने 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवार्ड जीता।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS