IND vs WI: बिना खाता खोले आउट हुए कोहली, सोशल मीडिया पर लोगों ने किया ट्रोल, वायरल हो रहे हैं मीम्स

खेल। भारत-वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जा रहा है। इस दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। इसी बीच भारत के शुरुआती तीन बल्लेबाजों के विकेट जल्दी ही गिर गए। इसमें पूर्व कप्तान विराट कोहली तो बिना खाता खोले ही वापिस लौट गए। अब इसी बीच कोहली (Virat Kohli) के जीरो पर आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर उनको लेकर कई तरह के मीम्स और ट्विट शेयर किए जा रहे हैं।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरा भारत
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम (Indian team) की शुरुआत ज्यादा खास नहीं रही। इस दौरान मैदान पर फिर एक बार रोहित और शिखर धवन की जोड़ी ने पारी का आगाज किया। इस दौरान रोहित 13 रन और धवन सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं कोहली बिना खाता खोले ही चलते बने। कोहली के आउट होने के बाद उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा को लेकर भी कई तरह के मीम्स शेयर सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहे हैं।
Wait continues #virat #kohli #viratKohli
— Sumanta Mandal (@Sumanta94348693) February 9, 2022
King will be back 🔥🔥 pic.twitter.com/agjOxueHHv
Today's inning #kohli#ViratKholi pic.twitter.com/focNTJvZGC
— Raj_Punter (@raj_punter) February 11, 2022
Missing report :
— Aman (@_aman15_) February 11, 2022
Name - Vintage Kohli
Age - 33
Last seen - 23rd November 2019
😭😭#Kohli pic.twitter.com/POa6JVMBpC
गौरतलब है कि, तीन मुकाबलों की इस वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने 2-0 की शानदार बढ़त बना राखी है। अगर ऐसे में भारत सीरीज का अंतिम मुकाबला भी जीत जाता है तो सीरीज में क्लीन स्वीप कर लेगा। जबकि वेस्टइंडीज के खिलाड़ी हर हाल में इस मुकाबले को जीतने की उम्मीद में होंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS