Ind W vs Eng W: इंग्लैंड ने भारत को 5 विकेट से दी पटखनी, केट क्रॉस बनी 'प्लेयर ऑफ द मैच'

Ind W vs Eng W: इंग्लैंड ने भारत को 5 विकेट से दी पटखनी, केट क्रॉस बनी प्लेयर ऑफ द मैच
X
Ind W vs Eng W: भारतीय महिला टीम (Indian Women team) और इंग्लैंड महिला टीम (England Women team) के बीच दूसरा वनडे मैच खेला गया। जिसमें भारतीय टीम (Team India) को 5 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा।

खेल। बुधवार को भारतीय महिला टीम (Indian Women team) और इंग्लैंड महिला टीम (England Women team) के बीच दूसरा वनडे मैच खेला गया। जिसमें भारतीय टीम (Team India) को 5 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। दरअसल पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 221 रन बनाए। जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम ने 47 ओवर की तीसरी गेंद में मेहमान टीम द्वारा दिया गया टारगेट पूरा कर लिया। वहीं इस मुकाबले में इंग्लिश टीम की गेंदबाज केट क्रॉस (Kate cross) (5/34) को 'प्लेयर ऑफ द मैच' (Player Of the Match) से नवाजा गया।

दरअसल इंग्लिश टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी को चुना। जिसके बाद भारतीय टीम की सलामी जोड़ी स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने पहले विकेट के लिए 56 रनों की पार्टनरशिप की। इस दौरान मंधाना ने 30 गेंद पर 22 रन बनाए तो शेफाली ने 55 गेंदों पर 44 रनों की पारी खेली। वहीं 77 रनों पर 3 विकेट गिरने पर के बाद भारतीय टीम की पारी लड़खड़ाने लगी। फिर मैदान पर उतरीं कप्तान मिताली राज जिन्होंने टीम को संभालते हुए 92 गेंद पर 6 चौके की मदद से 59 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही हरमनप्रीत कौर 39 गेंद पर सिर्फ 19 रन बना सकीं। झूलन गोस्वामी 19 गेंदों पर 19 रन बनाकर नाबाद रहीं। इन सब के वाबजूद इंग्लैंड की गेंदबाज केट क्रॉस ने भारतीय टीम को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया।

वहीं भारतीय टीम द्वारा दिए गए टारगेट का पीछा करने उतरी मेजबान टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। इंग्लिश टीम की तरफ से टैमी ब्यूमोंट महज 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। इसके बाद आईं कप्तान हीथर नाइट भी 10 ही रन बना सकीं। 29वें ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाने वाली इंग्लिश टीम का जीत पाना मुश्किल लग रहा था। लेकिन फिर सोफिया डंकले और कैथरीन ब्रंट ने छठे विकेट के लिए 92 रनों की पार्टनरशिप ने इंग्लैंड टीम की गिरती स्थिति को संभाला और टीम को जीत की ओर ले गए।

Tags

Next Story