Video: हार्दिक पांड्या के इंटरव्यू में अगस्त्या की एंट्री, बेटे को देख चौंक गए Team India के ऑलराउंडर

खेल। भारतीय टीम (team India) के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अपने कारनामों के कारण आए दिन चर्चा में रहते हैं। एक बार फिर से वह सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वह खुद के कारण नहीं बल्की अपने बेटे के कारण सुर्खियों में आए हैं। दरअसल जब हार्दिक पांड्या इंटरव्यू दे रहे थे तो उस समय उनके बेटे अगस्त्या की अचानक एंट्री हो जाती है। नन्हें अगस्त्या (Agastya) इंटरव्यू वाले रूम में पहुंचते हैं और पापा कहते हुए हार्दिक पांड्या की ओर दौड़ जाते हैं। इसके बाद जब हार्दिक पांड्या बेटे को देखते हैं तो उनका रियेक्शन देखने लायक होता है। वहीं इन खूबसूरत पलों को बीसीसीआई (BCCI) ने अपने ट्विटर से शेयर किया है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे हार्दिक पांड्या भारतीय टीम की नई जर्सी पहने हुए इंटरव्यू देने के लिए बैठे हैं, इसी दौरान वह अपने बेटे को बता रहे होते हैं कि यही वो काम है जो पापा को करना होता है। बता दें भारतीय बोर्ड की तरफ से विश्व कप से पहले कुछ खिलाड़ियों के इंटरव्यू लिए जा रहे हैं।
That awwdorable moment when papa @hardikpandya7 had a surprise visitor during his interview. 🎤😊👨👦🎥 #T20WorldCup pic.twitter.com/Yy8RcNPbPp
— BCCI (@BCCI) October 18, 2021
सभी की निगाहें इस समय हार्दिक पांड्या पर ही टिकी हुईं हैं। आईपीएल में तो वह कुछ कमाल नहीं कर पाए थे, लेकिन उनके फैंस टी20 वर्ल्डकप के लिए उनसे उम्मीद लगाए हुए हैं कि वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
सोमवार को खेले गए इंग्लैंड के खिलाफ वॉर्म-अप मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने कुछ अच्छे शॉट लगाए थे। लेकिन उनकी गेंदबाजी अभी भी चिंता का विषय बनी हुई है। क्रिकेट एक्सपर्ट और दिग्गजों का मानना है कि अगर वे गेंदबाजी नहीं करते हैं तो पाकिस्तान के खिलाफ उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना मुश्किल है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS