IND vs ENG : तीसरे T20 में भारत की हार, सूर्यकुमार का शतक बेकार

इंडिया (India) और इंग्लैंड (England) के बीच चल रही T20 सीरीज खत्म हो चुकी हैं। सीरीज के आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 17 रन से हराकर मैच में जीत हासिल की। नोटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेले गए आखिरी मुकाबले में हारकर भी टीम इंडिया (Team India) ने 2-1 से सीरीज को अपने नाम किया। T20 के इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए। इंग्लैंड को इस स्कोर तक पहुंचाने में डेविड मलान ने 77 रन की शानदार पारी खेली। इसके बाद 216 रन का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 198 रन ही बना पायी और 17 रन से हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड ने बटलर की कप्तानी में ये मैच पहली बार जीता तो वही दूसरी तरफ रोहित शर्मा के नाम लगातार 19 मैचों में जीतने का रिकॉर्ड बनते-बनते रह गया।
टीम इंडिया की पारी
216 रनों का पीछा करने आयी टीम इंडिया कुछ अच्छा कमाल नहीं दिखा सकी। टीम ने अपना पहला विकेट 2 रन के स्कोर पर ही गंवा दिया। इस विकेट पर ऋषभ शर्मा पवेलियन लौट गए। इसके बाद विराट कोहली भी सिर्फ 11 रन बनाकर ही पवेलियन वापस लौट गए। T20 के आखिरी मुकाबले में भी विराट का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया। कप्तान रोहित शर्मा ने भी सिर्फ 11 रन की पारी खेली और आउट हो गए। शुरुआत के 6 ओवर में टीम इंडिया ने 34 रन बना कर 3 विकेट गंवा दिए थे।
इसके बाद खेलने आए सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर ने मिलकर पारी को संभाला। दोनों के मिलकर 61 बॉल में 119 रनों की साझेदारी पारी खेली। हालांकि इसके बाद श्रेयस अय्यर 23 बॉल में 28 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उसके बाद दिनेश कार्तिक ने 6 रन और रवींद्र जडेजा भी 7 रन बनाकर जल्दी-जल्दी पवेलियन लौट गए। दूसरी तरफ सूर्याकुमार यादव अकेले रन बनाते रहे और भारत की उम्मीदों को जिंदा रखा। उन्होंने सिर्फ 48 बॉल में अपना पहला शतक बनाया। सूर्यकुमार 19वें ओवर में 117 रन बनाकर मोईन अली की बॉल पर आउट हो गए। सूर्यकुमार यादव ने 48 बॉल में 14 चौके और 6 छक्के की मदद से 117 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद भारत ने सिर्फ 7 रन ही और बनाए और पूरी टीम 9 विकेट खोकर 198 रन ही बना पाई। रीस टॉप्ली ने इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
इंग्लैंड की पारी
इंग्लैंड के डेविड मलान ने टीम के लिए 77 रन बनाए तो वही लियाम लिवग्स्टिंन ने नाबाद 42 रन की बेहतरीन पारी खेली। टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जेसन रॉय और कप्तान जोस बटलर ने टीम इंडिया में भुवनेश्वर कुमार और बुमराह के न होने फायदा उठाते हुए इंग्लैंड को 31 रन की अच्छी शुरुआत दी। बटलर ने 18 रन बनाए जबकि रॉय ने 27 रन में 1 चौका और 2 छक्के लगाए। मलान ने शानदार पारी खेलते हुए सिर्फ 77 रन में 6 चौके और 5 छक्के लगाए। मलान ने लिवग्स्टिंन के साथ 84 रन की मजबूत साझेदारी पारी खेली। लिवग्स्टिंन ने नाबाद 42 रन में 4 छक्के मारे। तो वही हैरी ब्रूक ने 9 बॉल पर 19 और क्रिस जॉर्डन ने 3 बॉल पर 11 रन बनाये। भारतीय टीम की तरफ रवि बिश्नोई और हर्षल पटेल ने 2-2 विकेट लिए। जबकि आवेश और उमरान ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS