WTC की राह नहीं आसान, चेन्नई में हार से भारत को लगा बड़ा झटका

WTC की राह नहीं आसान, चेन्नई में हार से भारत को लगा बड़ा झटका
X
चेन्नई टेस्ट मैच में मिली हार के बाद भारतीय टीम को बड़ा नुकसान हुआ है। भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की रैंकिंग में दूसरे नंबर से चौथे नंबर पर आ गई है।

इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच में मिली हार के बाद भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रैंकिंग में बड़ा नुकसान हुआ है। जहां चैंपियनशिप की रैंकिंग में भारत दूसरे नंबर पर था। वहीं इंग्लैंड से हार के बाद भारत चौथे नंबर आ गया है।

जबकि भारत को हराने के बाद इंग्लैंड पहले नंबर पर पहुंच गया है। भारत अब 68.3 प्रतिशत के साथ 430 अंकों पर पहुंच गया है तो वहीं इंग्लैंड 70.2 प्रतिशत के साथ 442 अंक के साथ पहले नंबर पर है।

वहीं न्यूजीलैंड 70 प्रतिशत के साथ 420 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है तो ऑस्ट्रेलिया 69.2 प्रतिशत के साथ 332 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। वहीं अंक तालिका में पहले और दूसरे पायदान पर रहने वाली दो टीमों के बीच जून में फाइनल खेला जाएगा। न्यूजीलैंड पहले ही फाइनल में क्वालिफाई कर चुकी है। ये फाइनल मैच लंदन के लॉर्ड्स में खेला जाएगा।

कोरोना के कारण ऑस्ट्रेलिया ने अपना दक्षिण अफ्रीका का दौरा रद्द कर दिया है। जिसका फायदा न्यूजीलैंड को हुआ है। अब ऑस्ट्रेलिया, भारत, और इंग्लैंड के बीच दूसरे स्थान के लिए कांटे की टक्कर होगी। वहीं अब ये तय होगा कि दूसरे नंबर पर कौन सी टीम फाइनल में न्यूजीलैंड को टक्कर देगी।

Tags

Next Story