ODI World Cup: विकेट कीपिंग है भारत की बड़ी समस्या, अगले सप्ताह होना है टीम का चयन

ODI World Cup: विकेट कीपिंग है भारत की बड़ी समस्या, अगले सप्ताह होना है टीम का चयन
X
बीसीसीआई ने वनडे विश्व कप 2023 के लिए भारतीय स्क्वाड के ऐलान की तैयारी कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीनियर राष्ट्रीय चयन समिति नेपाल के खिलाफ भारत के ग्रुप-स्टेज मैच के अगले दिन यानि कि 5 सितंबर को विश्व कप 2023 के लिए भारतीय टीम का चयन करेगी।

ODI World Cup: वनडे विश्व कप 2023 के लिए भारतीय टीम की घोषणा अगले सप्ताह होने वाली है। इसको लेकर सभी की निगाहें भारतीय टीम के 17 सदस्यीय खिलड़ियों पर होगा। इस साल वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन भारत में ही होना है। ऐसे में भारतीय टीम किसी भी प्रकार से जोखिम नहीं उठाना चाहेगी। मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक, सीनियर राष्ट्रीय चयन समिति नेपाल के खिलाफ भारत के ग्रुप-स्टेज मैच के अगले दिन 5 सितंबर को विश्व कप 2023 के लिए भारतीय टीम का चयन करेगी। चयन के दिन सभी की निगाहें केएल राहुल के फिटनेस पर बनी रहेगी। राहुल के फिटनेस पर ही टीम इंडिया में संजू सैमसन का भविष्य निर्भर करेगा, जो एशिया कप में चयन हो जाने के बाद भी पूरी तरह फिट नहीं हैं। यही वजह है कि राहुल एशिया कप के शुरुआती दो मैचों में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर श्रीलंका पहुंच चुके हैं। यही वजह है कि भारतीय स्क्वॉड का एलान अगले सप्ताह होने की संभावना है।

राहुल के फिटनेस पर निर्भर है संजू का चयन

भारत में आयोजित तो रहे विश्व कप 2023 के लिए जल्द ही 17 सदस्यीय टीम का चयन होने वाला है। मीडिया से मिली जानकारी की मुताबिक, वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान नेपाल के खिलाफ मुकाबले से ही होगा। बताया जा रहा है कि इस मुकाबले में केएल राहुल नहीं खेलेंगे। अब देखने वाली बात यह होगी की क्या बीसीसीआई की चयन समिति केएल राहुल पर अपना भरोसा जताती है या नहीं। यदि राहुल पूरी तरह से फिट होते हैं तो संजू सैमसन का वर्ल्ड कप खेलने का सपना पूरा नहीं हो पायेगा। इसी वजह से कहा जा रहा है कि राहुल के फिटनेस पर ही संजू सैमसन का चयन निर्भर करेगा। महेंद्र सिंह धोनी के जाने के बाद से ही भारतीय टीम में विकेटकीपर की जगह भी स्थायी नहीं हो पाई है। एसे में नंबर चार के साथ-साथ विकेट कीपर की समस्या का सामना भारतीय टीम को करना पड़ सकता है।

ऐसी हो सकती है भारतीय टीम

रोहित शर्मा के अलावा शुभमन गिल, रवीन्द्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों का वर्ल्ड कप टीम में चयन तकरीबन तय है। इसके आलावा किन खिलाड़ियों को भारतीय स्क्वॉड में जगह मिलेगी, यह देखना दिलचस्प होगा।

Also Read: World Cup 2023: मास्टरकार्ड धारक आज से कर सकेंगे टिकट बुक, 30 अगस्त से शुरू होगी सामान्य बिक्री

Tags

Next Story