इंग्लैंड दौरे के लिए मुंबई में लगा क्रिकेटरों का जमावड़ा, गिल और ऋषभ पंत साथ आए नजर

खेल। भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीम (Indian cricket team )के सदस्य इंग्लैंड दौरे (England tour) के लिए मुंबई (Mumbai) में जुटना शुरू हो गए हैं। भारतीय दल 2 जून को इंग्लैंड दौरे पर रवाना हो सकती है। उससे पहले सभी खिलाड़ी मुंबई में बीसीसीआई (BCCI) द्वारा बनाए गए बायो-बबल (bio bubble) में रहेंगे। वहीं भारतीय टीम को मुंबई के अलावा इंग्लैंड में भी 10 दिन पृथकवास (Quarantine)में रहना होगा। बीसीसीआई की चार्टर्ड उड़ानें चेन्नई (Chennai), हैदराबाद (hydrabad) और दिल्ली (Delhi) से खिलाड़ियों को लेकर मुंबई आ रही है।
बता दें कि भारतीय पुरुष टीम 18 जून से न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के लिए साउथेम्प्टन (Southampton) जाएगी, जबकि महिला टीम (Women's team) 16 जून से इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट खेलने के लिए ब्रिस्टल (Bristol) जाएगी। इसी क्रम में ऋषभ पंत और शुभमन गिल मुंबई पहुंच चुके हैं। साथ ही आर अश्विन, मिताली राज भी मुंबई पहुंचे हैं।
इसके साथ ही भारतीय महिला टीम 7 साल बाद टेस्ट खेलने जा रही है। भारतीय महिला टीम को इंग्लैंड दौरे पर एक टेस्ट के अलावा तीन वनडे और तीन टी20 मैच की सीरीज खेलनी है। वहीं इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय पुरुष टीम में 20 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS