श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, शिखर धवन को कप्तानी की कमान

खेल। जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ होने जा रही ODI और T20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है। इस टीम में शिखर धवन को टीम की कप्तानी भार दिया गया है, वहीं तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को उपकप्तान बनाया गया है। साथ ही बीसीसीआई ने एक युवा स्कॉड बनाने पर जोर दिया गया है और आईपीएल के कई खिलाड़ियों को मौका मिला है। वहीं इस टीम में कई युवा और नए चेहरे देखने को मिल रहे हैं, देवदत्त पेडिकल से लेकर ऋतुराज गायकवाड़ तक, कई ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जिनका आईपीएल में शानदार प्रदर्शन रहा है। इस टीम में बल्लेबाजी की जिम्मेदारी शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, मनीष पांडे, संजू सैम्सन के कंधों पर होने जा रही है। तो वहीं, गेंदबाजी का जिम्मा भुवनेश्वर कुमार के साथ कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, नवदीप सैनी, दीपक चहर, वरुण चक्रवर्ती और युजवेंद्र चहल पर है. एक नजर में टीम काफी संतुलित दिखाई पड़ रही है और ऑलराउंडर्स को भी काफी तरजीह दी गई है। हार्दिक पंड्या का चोट के बाद फिर वापसी करना भी टीम के लिए अच्छे संकेत हैं।
🚨 NEWS 🚨: The All-India Senior Selection Committee picked the Indian squad for the 3-match ODI series & the 3-match T20I series against Sri Lanka in July. #TeamIndia
— BCCI (@BCCI) June 10, 2021
Details 👉 https://t.co/b8kffqa6DR pic.twitter.com/GPGKYLMpMS
दरअसल इस बार ये भी दिलचस्प है कि भारतीय टीम एक साथ दो सीरीज खेलने जा रही है, एक तरफ विराट की कप्तानी में इंग्लैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की तैयारी हो रही है, तो वहीं दूसरी तरफ शिखर के नेतृत्व में श्रीलंका टूर खेला जा रहा है। ये एक ऐसी घटना है जो भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार होती दिख रही है। भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे की बात करें तो 13 से 25 जुलाई के बीच में पूरी सीरीज करवाने की तैयारी है, इसमें तीन ODI और T20 खेले जाएंगे। एक तरफ 13, 16 और 18 जुलाई को वनडे मैच होंगे, वहीं 21, 23 और 25 जुलाई को T20 मैच खेले जाएंगे। श्रीलंका दौरे के लिए टीम इस प्रकार है-
शिखर धवन (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, नीतीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया. नेट गेंदबाज: ईशान पोरेल, संदीप वॉरियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर, सिमरजीत सिंह।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS