ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध दूसरे वनडे में कोहली कर सकते हैं ये महत्वपूर्ण बदलाव

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को दूसरा एकदिवसीय मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए यह मैच करो या मरो वाला है, तीन मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से पीछे चल रही है। भारत जहां जीतकर सीरीज बराबर करना चाहेगा वहीँ ऑस्ट्रेलिया राजकोट में सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी। पहले मैच में मिली हार के बाद कप्तान कोहली दूसरे मैच के लिए हर संभव प्रयास करने को तैयार होंगे। कल भारतीय टीम में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
भारतीय टीम में हो सकते हैं ये बदलाव
उम्मीद है कि कप्तान कोहली कल अपने बल्लेबाजी क्रम में लौट सकते हैं, क्योंकि पहले वनडे में विराट चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे जबकि के एल राहुल को तीसरे नंबर बल्लेबाजी करने के लिए उतारा था। हालांकि के राहुल का प्रदर्शन अच्छा रहा लेकिन विराट कोहली चौथे नंबर पर फिट नहीं बैठ पा रहे हैं। कल कप्तान बल्लेबाजी में तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतर सकते हैं।
Wicket-keeper Rishabh Pant ruled out of 2nd ODI. After getting hit on his helmet while batting in 1st ODI, Rishabh got a concussion & took no further part in the game. His availability for final ODI will be based on how he responds during the rehabilitation protocol. #IndvsAus pic.twitter.com/EMsUbLoHAc
— ANI (@ANI) January 15, 2020
वहीं चोट के कारण दूसरे मैच से बाहर हुए ऋषभ पंत की जगह टीम में मनीष पांडेय को शामिल किया जा सकता है। शार्दुल ठाकुर की जगह टीम में शिवम् दुबे को खेलने का मौका मिल सकता है। जबकि गेंदबाजी में भी बदलाव किए जा सकते हैं। कुलदीप यादव की जगह युजवेंद्र चहल और मोहम्मद शमी की जगह नवदीप सैनी को अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है। पिछले मुकाबले में कोई भी भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के ओपनर एरोन फिंच और डेविड वार्नर की जोड़ी को नहीं तोड़ पाया था।
संभावित एकादश
शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, के एल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS