India vs Australia 3rd T20I: मैक्सवेल ने फिर खेली तूफानी पारी, 48 गेंदों पर बनाएं 104 रन, भारत से छीन ली जीत

India vs Australia 3rd T20I: मैक्सवेल ने फिर खेली तूफानी पारी, 48 गेंदों पर बनाएं 104 रन, भारत से छीन ली जीत
X
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को टी20 सीरीज के तीसरे मैच में 5 विकेट से हरा दिया है। ऑस्ट्रेलिया को यह जीत ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की विस्फोटक पारी ने दिलाई है। मैक्सवेल ने एक बार फिर तूफानी पारी खेली। उन्होंने 48 गेंद में 104 रन बनाएं।

India vs Australia 3rd T20I : ऑस्ट्रेलिया ने भारत को टी20 सीरीज के तीसरे मैच में 5 विकेट से हरा दिया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मुकाबलों की टी20 सीरिज खेली जानी है, जिनमें 2 मैच भारत ऑस्ट्रेलिया से पहले ही जीत चुका है, वहीं तीसरे मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया को यह जीत ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की विस्फोटक पारी ने दिलाई है। यह मुकाबला गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गा था।

दरअसल, मंगलवार की रात बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम खेले गए टी 20 सीरीज के तीसरे मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने एक बार फिर बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने भारत के खिलाफ 104 रन बनाएं। मैक्सवेल ने केवल 48 गेंदों में 104 की शानदार पारी खेलकर एक बार फिर इतिहास रच दिया है। उन्होंने आठ चोके, 8 छक्कों की मदद से 104 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उनकी शानदार पारी की बदौलत ही ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला अपने नाम किया है। दरअसल, भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाए। ओपनर ऋतुराज गायकवाड ने 57 गेंदों पर 123 रन की शानदार पारी खेली। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत का हासिल कर ली। आखिरी 2 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 45 रन बनाकर मैच की बाजी ही पलट दी। ग्लेन मैक्सवेल ने 48 बॉल पर 104 रन की विस्फोटक पारी खेली।

भारत के लिए इसलिए अहम मानी जा रही ये सीरिज

दरअसल, टी 20 सीरीज पहले दो मैच भारत ने ही जीते थे। अगर टीम इंडिया ये मुकाबला जीत जाती तो सबसे ज्यादा 136 टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाली टीम बन जाती। अभी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो मैच और होने हैं। अब देखना ये होगा कि अगले मुकाबले में भारतीय टीम कंगारुओं की टीम को हरा पाती है या नहीं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी 20 सीरीज का चौथा मुकाबला एक दिसंबर को खेला जाएगा। जो छत्तीसगढ़ के रायपुर में शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा।


ये भी पढ़ें- IPL 2024: Gujarat Titans के कप्तान बने शुभमन गिल

Tags

Next Story