भारतीय टीम हार जाएगी ऑस्ट्रेलिया से पहला वनडे! रेकॉर्ड्स दे रहे संकेत

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज कल से शुरू हो रही है। कल वानखेड़े में 1 बजे से मुकाबला शुरू होगा। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि भारतीय टीम कहीं भी, किसी से भी जीतने का माद्दा रखती है, जो सही भी है और रेकॉर्ड्स भी यही बताते हैं। लेकिन कल होने वाले मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को संभाल कर रहना होगा और रिकॉर्ड भी इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं। भारत क्रिकेट टीम कल ऑस्ट्रेलिया से जीतती है तो भारतीय टीम 2015 से चले आ रहे एक रेकॉर्ड को तोड़ देगी। चलिए जानते हैं कि वो कौन सा रेकॉर्ड है जो 2015 से ऑस्ट्रेलिया के नाम है।
दरअसल कल होने वाला मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया का वर्ष 2020 का पहला मैच है। 2015 से जब जब भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया टीम आमने सामने खेली है (हर फॉर्मेट में), उसमे मैच ड्रा हुआ है या तो ऑस्ट्रेलिया ही जीती है।
2015 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मैच 18 जनवरी को हुआ था। वनडे त्रिकोणीय सीरीज का यह मैच ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से जीत लिया था।
2016 में भारत और ऑस्ट्रेलिया पहले बार आमने सामने 12 जनवरी को खेली थी। इस वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। इस मैच में स्टीव स्मिथ को मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब मिला था। स्टीव स्मिथ ने इस मैच में 149 रनों की कमाल पारी खेली थी।
2017 के पहले मैच में इंडियन टीम और ऑस्ट्रेलियन टीम टेस्ट मैच में भिड़ी थी। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 333 रनों की बड़ी जीत दर्ज की थी।
2018 में दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर जीत दर्ज की थी। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 4 रनों से जीत दर्ज की थी।
2019 के पहले मैच में भी ऑस्ट्रेलिया ने ही बाजी मारी थी। 2019 का पहला मैच दोनों टीमों के बीच 12 जनवरी को हुआ था, इससे पहले खेला गया टेस्ट मैच ड्रा हो गया था। 12 जनवरी को हुए पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने 34 रनों से जीत दर्ज की थी।
अब मंगलवार को भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया टीम वर्ष 2020 का पहला मैच खेलेगी। देखते हैं कि ऑस्ट्रेलिया इस रिकॉर्ड को बरक़रार रखती है या कोहली एंड टीम 2015 से चले आ रहे इस रिकॉर्ड को तोड़ देगी। भारतीय टीम मजबूत है तो वहीँ ऑस्ट्रेलिया टीम में भी कई वार्नर, स्टार्क जैसे खिलाड़ी हैं जो कभी भी बाजी को पलट सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS