Ind Vs Aus 1st ODI: एरोन फिंच और डेविड वार्नर के शतक से ऑस्ट्रेलिया बना चैंपियन, सीरीज में 1-0 की बनाई बढ़त

Ind Vs Aus 1st ODI: एरोन फिंच और डेविड वार्नर के शतक से ऑस्ट्रेलिया बना चैंपियन, सीरीज में 1-0 की बनाई बढ़त
X
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वानखेड़े में पहला वनडे मैच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वानखेड़े में खेले गई पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से करारी शिखस्त दी। 256 रनों के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट गवाएं 37.4 ओवरों में हासिल कर लिया।

ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वार्नर और एरोन फिंच ने शतक जड़ा। डेविड वार्नर ने जहां अपने वनडे इतिहास का 18वा शतक लगाया तो वहीँ कप्तान एरोन फिंच ने अपने वनडे करियर का 15 शतक लगाया।

ऑस्ट्रेलिया 10 विकेट से जीता

ऑस्ट्रेलिया पारी - 258/0, 37.4 ओवर


ऑस्ट्रेलिया पारी - 236/0, 35 ओवर , ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 20 रन चाहिए

Century- डेविड वार्नर ने जड़ा 18वा शतक

ऑस्ट्रेलिया पारी - 197/0, 30 ओवर , ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 59 रन चाहिए

ऑस्ट्रेलिया पारी - 140/0, 20 ओवर , ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 116 रन चाहिए

ऑस्ट्रेलिया के दोनों बल्लेबाजों के आगे भारतीय गेंदबाज बेबस नजर आ रहे हैं। कप्तान फिंच और डेविड वार्नर ने अर्धशतक लगाया। दोनों बल्लेबाज अभी क्रीज पर डटे हुए हैं।


ऑस्ट्रेलिया पारी - 110/0, 15 ओवर , ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 146 रन चाहिए

256 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने बिना विकेट गवाएं 100 रनों का आंकड़ा छू लिया है। ऑस्ट्रेलिया टीम अपने लक्ष्य की तरफ मजबूती से बढ़ रही है।

Fifty -ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वार्नर ने अपना अर्धशतक पूरा किया।

ऑस्ट्रेलिया पारी - 84/0, 10 ओवर , ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 172 रन चाहिए

ऑस्ट्रेलिया ने शानदार गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में धमाकेदार शुरुआत की है। ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वार्नर और एरोन फिंच ने मिलकर 10 ओवरों में बिना विकेट गवाएं ///////// रन बना लिए हैं। अभी तक ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी के आगे भारतीय गेंदबाज बेबस नजर आए हैं।

ऑस्ट्रेलिया पारी - 33/0, 5 ओवर , ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 223 रन चाहिए

कप्तान फिंच और डेविड वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया को सधी हुई शुरुआत दिलाई है। एरोन फिंच ने 5 चौकों की मदद से 25 और वार्नर 5 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं।

भारतीय पारी - 255/10, 50 ओवर

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम 255 रनों पर आल आउट हो गई। शरुआत में विकेट गवाने के बाद शिखर धवन और के राहुल ने पारी को संभाला था लेकिन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद मिडिल आर्डर के बल्लेबाज रनों की गति को नहीं बड़ा सके।

भारत अच्छी गेंदबाजी की बदौलत ही यह मैच जीत सकता है। देखना होगा भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को कैसे नियंत्रित करती है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सर्वाधिक विकेट मिचेल स्टार्क ने लिए। मिचेल स्टार्क ने 3 जबकि पेट कमिंस और केन रिचर्डसन ने 2-2 विकट झटके।


42 ओवर, भारतीय पारी - 230/8

भारतीय टीम अभी थोड़ी मुसीबत में नजर आ रही है। भारतीय टीम ने 45 ओवर खत्म होने तक 230 रन बनाए हैं जबकि टीम के 8 बल्लेबाज आउट हो चुके हैं। अभी मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव क्रीज पर मौजूद है।

OUT - मिचेल स्टार्क ने शार्दुल ठाकुर को किया बोल्ड। शार्दुल ठाकुर 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

भारतीय पारी - 227/7

OUT - भारतीय टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 28 रन बनाकर आउट। ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज कमिंस की गेंद पर कैच आउट हो गए।

OUT - रविंद्र जडेजा 25 रन बनाकर आउट -भारतीय पारी - 214/6

42 ओवर, भारतीय पारी - 213/5

भारतीय क्रिकेट टीम ने 200 रनों का आंकड़ा छू लिया है। 40 ओवर समाप्त हो चुके हैं, क्रीज पर मौजूद दोनों बल्लेबाज पारी की रफ़्तार को बढ़ाना चाहेगी।

40 ओवर, भारतीय पारी - 195/5

ऋषभ पंत और रविंदर जडेजा क्रीज पर मौजूद है। रविंद्र जडेजा जहां तेज पारी खेल रहे हैं वहीँ ऋषभ पंत अभी थोड़ा संभलकर खेल रहे हैं। रविंद्र जडेजा 26 गेंदों पर 22 रन बनाकर और ऋषभ पंत 26 गेंदों पर 15 रन बनाकर खेल रहे हैं।

35 ओवर, भारतीय पारी - 169/5

ऋषभ पंत 9 और रविंद्र जडेजा 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।

OUT- 164/5, over 32.5

श्रेयस अय्यर मिचेल स्टार्क की गेंद पर कैच आउट, 4 रन बनाकर लौटे पवेलियन

OUT- 154/4, over 31.2

कप्तान विराट कोहली बड़ी पारी नहीं खेल सके। विराट कोहली 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे एडम जेम्पा ने अपनी ही गेंद पर कैच करके विराट कोहली को आउट किया।

30 ओवर, भारतीय पारी - 147/3

रोहित शर्मा के आउट होने पर बल्लेबाजी करने आए के एल राहुल ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन राहुल अपने 10वे अर्धशतक से चूक गए। के राहुल 47 रनों पर एस्टन आगर की गेंद पर कैच आउट हो गए। शिखर धवन भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन पेट कमिंस की गेंद पर कैच आउट हो गए। शिखर धवन ने शानदार 74 रनों की पारी खेली। अभी क्रीज पर कप्तान विराट कोहली के साथ श्रेयस अय्यर मौजूद है। कप्तान कोहली 9 जबकि श्रेयस अय्यर 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।

15 ओवर, भारतीय पारी - 72/1

भारतीय क्रिकेट टीम ने 15 ओवरों तक 1 विकेट के नुक्सान पर 72 रन बना लिए हैं। मिचेल स्टार्क ने रोहित शर्मा के रूप में 1 विकेट लिया है। शिखर धवन 37 और के राहुल 21 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं।

भारतीय प्लेइंग 11- रोहित शर्मा, के राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग 11- डेविड वार्नर, एरोन फिंच, लाबुषाणया, स्टीव स्मिथ, एश्टन टर्नर, एलेक्स केरी, एस्टन आगर, पेट क्युमिंस, मिचेल स्टार्क, केन रिचर्डसन, एडाम जम्पा

Tags

Next Story