Ind Vs Aus : देखिए भारत और ऑस्ट्रेलिया पहले वनडे मैच में किन 11 प्लेयर्स के साथ उतर सकती है

भारतीय क्रिकेट टीम कोरोना काल के बाद अपनी पहली अंतर्राष्ट्रीय सीरीज खेलने को तैयार है, इसके लिए टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर अभ्यास शुरू कर चुकी है। ऑस्ट्रेलिया की कोरोना के बाद ये दूसरी सीरीज और पहली मेजबानी होगी, और ये सीरीज रोमांच से भरपूर रहने की उम्मीद है। भारतीय क्रिकेट टीम विराट कोहली की अगुवाई में मजबूत नजर आ रही है, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम स्वदेशी जमीं पर भारत को आसानी से जीतने नहीं देने वाली।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आगाज एकदिवसीय से होगा, और इसका पहला मैच 27 नवंबर को खेला जाएगा। पहले मैच में भारतीय क्रिकेट टीम बतौर ओपनर शिखर धवन के साथ मयंक अग्रवाल को उतार सकती है, उन्होंने किंग्स 11 पंजाब के लिए खेलते हुए इस पोजीशन पर अच्छी बल्लेबाजी की थी वहीं लोकेश राहुल को मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए उतारा जा सकता है। तीसरे नंबर पर कप्तान विराट कोहली सबसे बेहतर रहेंगे। आइए जानते हैं कि 27 नवंबर को होने वाले मुकाबले में विराट कोहली किस प्लेइंग 11 के साथ उतर सकते हैं और ऑस्ट्रेलिया की क्या प्लेइंग 11 हो सकती है।
भारतीय क्रिकेट टीम प्लेइंग 11 (संभावित) : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल (विकेट कीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांडया, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम प्लॉयिंग 11 (संभावित) : एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, ग्लेंन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, कैमरून ग्रीन, एस्टन आगर, पेट कमिंस, मिचेल स्टार्क, केन रिचर्डसन, एडाम जेम्पा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS