Ind Vs Aus 2nd ODI: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हराया, के एल राहुल बने मैन ऑफ द मैच

Ind Vs Aus 2nd ODI: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हराया, के एल राहुल बने मैन ऑफ द मैच
X
Ind Vs Aus 2nd ODI Live: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 341 रनों का लक्ष्य दिया है। ऑस्ट्रेलिया तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए हुए हैं, आज अगर ऑस्ट्रेलिया जीतता है तो वह सीरीज भी सीरीज भी अपने नाम कर लेगा।

Ind Vs Aus 2nd ODI : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे एकदिवसीय मैच में 36 रनों से हराया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 340 रन बनाए जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 304 रनों पर आल आउट हो गई। भारत के विकेट कीपर बल्लेबाज के एल राहुल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। के एल राहुल ने 80 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलने के बाद विकेट के पीछे भी शानदार विकेट कीपिंग की थी।


ऑस्ट्रेलिया पारी - 263/7 , ओवर 44, ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 78 रनों की जरुरत

OUT - मोहम्मद शमी ने अपने आठवे ओवर की शुरूआती 2 गेंदों में 2 विकेट लिए। पहली गेंद पर टर्नर और दूसरी गेंद पर पेट कमिंस को आउट किया।

OUT - भारत ने स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलिया बैट्समैन स्टीव स्मिथ को आउट कर भारत को बहुत बड़ी सफलता दिलाई।

ऑस्ट्रेलिया पारी - 212/3 , ओवर 36, ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 128 रनों की जरुरत

ऑस्ट्रेलिया पारी - 150/2 , ओवर 25, ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 191 रनों की जरुरत

ऑस्ट्रेलिया पारी - 127/2 , ओवर 21, ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 214 रनों की जरुरत

स्टीव स्मिथ ने 47 गेंदों में 6 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया।

OUT- कप्तान एरोन फिंच 33 रन बनाकर आउट। स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव की गेंद पर हुए स्टंप आउट।

ऑस्ट्रेलिया पारी - 82/1 , ओवर 15

ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान एरोन फिंच (33*) और स्टीव स्मिथ (26*) क्रीज पर मौजूद है।

ऑस्ट्रेलिया पारी - 55/1 , ओवर 10

डेविड वार्नर के आउट होने के बाद आए स्मिथ ने कप्तान एरोन फिंच के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया है। पहली विकेट के बाद ऑस्ट्रेलिया पारी सम्भली नजर आई है। एरोन फिंच 19 और स्टीव स्मिथ 16 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।

ऑस्ट्रेलिया पारी - 23/1 , ओवर 4

OUT- David Warner 15 रन बनाकर आउट। डेविड वार्नर मोहम्मद शमी की गेंद पर हुए कैच आउट।

भारतीय पारी समाप्त- 340/6 , ओवर 50

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 341 का लक्ष्य रखा है। ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन और रोहित शर्मा की शानदार शुरुआत के बाद विराट कोहली ने पारी को संभाला। के राहुल ने भी बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए अंत में रन बनाए।

के एल राहुल अंतिम ओवर में 80 रन बनाकर आउट हुए।टीम में सर्वाधिक रन शिखर धवन (96) ने बनाए। कप्तान विराट कोहली ने 78 रन बनाए।

OUT- के एल राहुल 80 रन बनाकर आउट।

के एल राहुल ने बनाया अर्धशतक, 38 गेंदों में बनाया करियर का छठा अर्धशतक

भारतीय पारी 288/5 , ओवर 45

OUT- मनीष पांडेय 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पांडेय केन रिचर्डसन की गेंद पर कैच आउट हुए।

OUT- कप्तान विराट कोहली 78 रन बनाकर आउट। एडम जेम्पा ने एक बार फिर कप्तान कोहली को अपना शिकार बनाया। जेम्पा ने कोहली को मिचेल स्टार्क के हाथों कैच आउट कराया।

भारतीय पारी 249/3 , ओवर 40

कप्तान विराट कोहली 67 रन बनाकर खेल रहे हैं। 10 ओवरों का खेल बाकी है। भारतीय कप्तान चाहेंगे रनों की गति तेज कर 350 तक स्कोर को पहुंचाया जाए।


भारतीय पारी 216/3 , ओवर 35

विराट कोहली ने अपने वनडे करियर में 56वी हाल्फ सेंचुरी लगाई। पारी की अच्छी शुरुआत के बाद भारत को जरुरत है कि बेहतर अंत किया जाए। विराट कोहली (50*) और के एल राहुल (10*) क्रीज पर मौजूद है। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज एडम जेम्पा को 2 और केन रिचर्डसन को 1 विकेट मिला है, जबकि पेट कमिंस, मिचेल स्टार्क के हाथ कोई सफलता नहीं लगी है।

OUT- जेम्पा ने श्रेयस अय्यर को किया बोल्ड। श्रेयस अय्यर 17 गेंदों में 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

Out- शिखर धवन शतक से चूक गए। शिखर धवन 96 रन बनाकर केन रिचर्डसन की गेंद पर आउट हो गए।

भारतीय पारी 151/1 , ओवर 25

भारतीय पारी का आधा खेल खत्म हो चुका है। भारतीय टीम ने सधी हुई शुरुआत की है। 25 ओवरों के बाद भारत ने 1 विकेट के नुक्सान पर 151 रन बना लिए हैं। शिखर धवन (70*) ने अपने करियर की 29वी एकदिवसीय हाफ सेंचुरी लगाई। वहीँ विराट कोहली 28 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।

भारतीय पारी 11/1 , ओवर 18

भारतीय पारी 87/1 , ओवर 15

14वे ओवर में एडम जेम्पा ने भारतीय ओपनर रोहित शर्मा को अपना शिकार बनाया। रोहित शर्मा के आउट होने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हैं। अभी क्रीज पर शिखर धवन (35*) और विराट कोहली (6*) मौजूद है।

OUT- Rohit Sharma 42 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया स्पिन गेंदबाज एडम जेम्पा ने उन्हें एलबीडबल्यू आउट किया।

भारतीय पारी 55/0 , ओवर 10

रोहित शर्मा और शिखर धवन ने भारतीय क्रिकेट टीम को सधी हुई शुरुआत दिलाई है। दोनों ने मिलकर 10 ओवर में 55 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 29 और शिखर धवन 28 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।

Indian Playing 11- रोहित शर्मा, के राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, रविंद्र जडेजा, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह

Australia Playing 11- डेविड वार्नर, एरोन फिंच, लाबुषाणया, स्टीव स्मिथ, एश्टन टर्नर, एलेक्स केरी, एस्टन आगर, पेट क्युमिंस, मिचेल स्टार्क, केन रिचर्डसन, एडाम जम्पा

Tags

Next Story