India Vs Australia Women Final : मिचेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हेली ने तोड़ा धुरंधरों का रिकॉर्ड, सहवाग मैक्सवेल जैसे बल्लेबाज भी रह गए पीछे

India Vs Australia Women Final : मिचेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हेली ने तोड़ा धुरंधरों का रिकॉर्ड, सहवाग मैक्सवेल जैसे बल्लेबाज भी रह गए पीछे
X
India Vs Australia Women Final : एलिसा की यह तूफानी पारी इसलिए भी खास है क्योंकि उन्होंने इस मामले में धुरंधर माने जाने वाले बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, ग्लेन मैक्सवेल, एडम ग्लिकृस्ट जैसे बल्लेबाजों को भी पीछे छोड़ दिया है।

India Vs Australia Women Final : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वीमेन क्रिकेट फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया वीमेन क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बालेबाजी चुनी, और भारतीय महिला क्रिकेट टीम को जीत के लिए 185 रनों का लक्ष्य दिया। ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाजी एलिसा हेली ने 39 गेंदों में 75 रन बनाए, एलिसा को भारतीय गेंदबाज राधा यादव ने आउट किया। आउट होने से पहले ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज एलिसा हेली ने इतिहास रच दिया।

एलिसा हेली आईसीसी इवेंट के फाइनल में सबसे तेज अर्धशतक लगनी वाली खिलाड़ी बन गई है। एलिसा हेली ने मात्र 30 गेंदों में अपनी हाल्फ सेंचुरी पूरी की, इतिहास में इतनी कम गेंदों पर आईसीसी इवेंट के फाइनल मुकाबले में कोई पुरुष बल्लेबाज भी हाफ सेंचुरी नहीं बना पाया है।

मिचेल स्टार्क की पत्नी हैं एलिसा

ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज मिचेल स्टार्क की पत्नी आज इस फाइनल मुकाबले में खेल रही थी, इसके लिए मिचेल स्टार्क खास छुट्टी लेकर एमसीजी ग्राउंड पहुंचे थे। पति के सामने एलिसा हेली ने ऐसा कारनामा कर उनका और टीम का नाम रौशन कर दिया है। एलिसा की यह तूफानी पारी इसलिए भी खास है क्योंकि उन्होंने इस मामले में धुरंधर माने जाने वाले बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, ग्लेन मैक्सवेल, एडम ग्लिकृस्ट जैसे बल्लेबाजों को भी पीछे छोड़ दिया है।

Tags

Next Story