ICC Women T20 World Cup Final 2020 : फाइनल में भी बारिश डालेगी खलल, जानिए मेलबर्न में कैसा रहेगा मौसम

ICC Women T20 World Cup Final 2020 : फाइनल में भी बारिश डालेगी खलल, जानिए मेलबर्न में कैसा रहेगा मौसम
X
ICC Women T20 World Cup Final 2020 : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्डकप का फाइनल मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। मैच रविवार 8 मार्च को भारतीय समयनुसार दोपहर साढ़े 12 बजे शुरू होगा। मैच से पहले अमेरिकन सिंगर केटी पेरी समेत कई सितारें परफॉरमेंस देंगे।

ICC Women T20 World Cup Final 2020 : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वीमेन क्रिकेट टीम के बीच 8 मार्च यानी इंटरनेशनल विमेंस डे के दिन वर्ल्डकप की फाइनल भिड़ंत होगी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम इतिहास में पहली बार वर्ल्डकप फाइनल में पहुंची है। भारतीय टीम की हरमनप्रीत कौर इस दिन अपना 31वां जन्मदिन भी मनाएगी और कोशिश करेगी कि इस खास दिन को महिला टी20 वर्ल्डकप का खिताब जीतकर यादगार बनाया जाए। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच के लिए बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भारतीय टीम को शुभकामनाएं दी है।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल शेड्यूल

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्डकप का फाइनल मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। मैच रविवार 8 मार्च को भारतीय समयनुसार दोपहर साढ़े 12 बजे शुरू होगा। मैच से पहले अमेरिकन सिंगर केटी पेरी समेत कई सितारें परफॉरमेंस देंगे।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच होने वाले फाइनल मैच को देखने के लिए ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन भी आ सकते हैं। फाइनल मैच को लेकर ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए लिखा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया एमसीजी ग्राउंड पर हजारों दर्शकों के सामने फाइनल खेलेगी। ये वर्ल्डकप फाइनल मैच बहुत शानदार होने वाला है।

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर मौसम रिपोर्ट

भारत बनाम इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच भी बारिश से प्रभावित रहे थे। भारत बनाम इंग्लैंड सेमीफाइनल मुकाबले में तो एक गेंद भी नहीं डाली जा सकी थी जबकि ऑस्ट्रेलिया ने डकवर्थ लुइस नियम के तहत 5 रनों से मुकाबला जीता था।

Also Read ऑस्ट्रेलिया के ये खिलाड़ी खड़ी करेंगे भारतीय टीम के लिए मुश्किलें, प्लेइंग 11 में शामिल होंगे ये खिलाड़ी

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल मुकाबले में भी बारिश चिंता का सबब बन सकती है। मौसम के अनुसार मेलबर्न में रविवार को बादल बने रहेंगे हालांकि अधिक बारिश होगी इसकी संभावना कम ही है लेकिन अगर बारिश होती है तो मैच प्रभावित होगा और इस कंडीशन में टॉस बहुत महत्वपूर हो जाएगा। मेलबर्न में रविवार को मिनिमम 13 डिग्री और मैक्सिमम 23 डिग्री तामपान रहेगा।


Tags

Next Story