India Vs Australia Women Final: ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल मुकाबले में भारत को 85 रनों से हराया

India Vs Australia Women Final: ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल मुकाबले में भारत को 85 रनों से हराया
X

India Vs Australia Women Final : भारतीय महिला क्रिकेट टीम इतिहास में पहली बार आईसीसी महिला टी20 विश्वकप फाइनल में पहुंची लेकिन जीत दर्ज नहीं कर सकी। ऑस्ट्रेलिया वीमेन क्रिकेट टीम के सामने भारतीय क्रिकेट टीम सभी क्षेत्र में विफल साबित हुई।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम 185 रनों के लक्ष्य का पीछा करती हुई मात्र 99 रनों पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्डकप फाइनल में 85 रनों से शानदार जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया वीमेन क्रिकेट टीम का ये पांचवा T20 वर्ल्डकप खिताब है।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की हार के कई कारण रहे, फिर चाहे भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी और या गेंदबाजी सभी क्षेत्रों में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया से पीछे ही रही, जो भारतीय टीम की हार की वजह भी बनी।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया की तुलना में सभी क्षेत्रों में पीछे रही, जिस कारण भारत को फाइनल मुकाबले में 85 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा। भारत और ऑस्ट्रेलिया वीमेन क्रिकेट टीम इस वर्ल्डकप में दूसरी बार आमने सामने थी, इससे पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ग्रुप मैचों में ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वीमेन फाइनल टाइमिंग (India Vs Australia Women Final Timing)

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वीमेन फाइनल मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर साढ़े 12 बजे शुरू होगा। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव मैच स्कोर से अपडेटेड रहने के लिए आप हरिभूमि के साथ जुड़े रह सकते हैं।

Tags

Next Story